
यवतमाल (महाराष्ट्र) के श्री वसंतराव नाईक सरकारी मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को मानसिक रूप से अस्थिर मरीज़ ने कथित तौर पर 2 डॉक्टरों को चाकू मार दिया। बकौल पुलिस, मरीज़ ने एक डॉक्टर पर हमला किया जबकि दूसरा बीच-बचाव में घायल हो गया। विरोध में रेज़िडेंट डॉक्टरों ने शुक्रवार से आपातकालीन व गैर-आपातकालीन सेवाएं बंद करने का एलान किया है।