
नाबालिगों के वाहन चलाने पर नैनीताल_पुलिस हुई सख्त 18 अभिभावकों को थाना बुलाकर किया जागरूक साथ ही 12 वाहन किए सीज
एसएसपी नैनीताल श्री पंकज भट्ट के निर्देशानुसार यातायात सुरक्षा एवं नाबालिगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु जनपद में चलाए जा रहे #यातायात_सड़क_सुरक्षा_एवं_जागरूकता_अभियान के तहत दिनांक 28.11.2022 को नैनीताल पुलिस द्वारा जिले में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर निम्न कार्यवाही की गई:-
- कुल चालान की संख्या:- 12
- सीज वाहन की संख्या:- 12
इसके अतिरिक्त थाना तल्लीताल व रामनगर में 18 उल्लंघनकर्ताओं के अभिभावकों को थाना बुलाकर जागरूक किया गया और चेतावनी दी गई। (Ashok Kumar IPS,Uttarakhand Police)