Connect with us

कुमाऊँ

बड़ी खबर: स्पा सेंटर पर चल रहा था सेक्स रैकेट, छापे में तीन महिलाओं समेत छह गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और प्रशासन की संयुक्त टीम ने देर रात बड़ी कार्रवाई की है। देर रात नैनीताल रोड स्थित स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया गया है। यहां से टीम को तीन महिलाएं मिली हैं। तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है। साथ ही मौके से आपत्तिजनक सामान भी मिला है। बहरहाल मामले में छानबीन की जा रही है। वहीं दस्तावेज जांचने के बाद स्पा सेंटर पर भी कार्रवाई की है।

नायब तहसीलदार युगल किशोर पांडे और एएचटीयू की यूनिट प्रभारी मंजू ज्याला की टीम ने शनिवार देर रात हल्द्वानी के स्पा सेंटरों पर चेकिंग और छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान टीम जब दुर्गा सिटी सेंटर और तिकोनिया स्थित स्पा सेंटरों पर पहुंची, तभी शहर के स्पा सेंटर में खलबली मच गई। इसी बीच टीम को नैनीताल रोड स्थित गोल्ड स्पा सेंटर में चेकिंग के दौरान तीन महिलाएं और तीन युवकों आपत्तिजनक हालत में मिले। नायब तहसीलदार पांडे ने बताया कि पूछताछ में तीनों महिलाओं ने शादीशुदा होने की बात कही है। उन्होंने अपना मूल पता नेपाल का बताया है। टीम ने यहां से बाजपुर निवासी युवक को भी गिरफ्तार किया है। चेकिंग में टीम को कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली हैं। महिलाओं और युवक पर मुकदमे के साथ-साथ टीम ने स्पा सेंटर के दस्तावेज भी जांचे हैं। साथ ही स्पा सेंटर के खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की गई है।

गिरफ्तार आरोपी फैज पुत्र गौहर निवासी गौजाजाली, थाना बनभूलपुरा उम्र 21वर्ष, सुरेन्द्र कुमार पुत्र प्रताप राम निवासी ग्राम हरकोट थाना कपकोट जिला बागेश्वर हाल कर्मचारी पिज्जा किंग गदरपुर उ0सिं0नगर उम्र 19वर्ष, योगेश पुत्र स्व0 श्री रमेश सिंह निवासी खानपुर थाना गदरपुर जिला उ0सिं0नगर उम्र 19वर्ष, 28 वर्ष की निवासी शान्तिपुर थाना छिनचू जिला सुरखेत नेपाल हाल किरायेदार कालिका मन्दिर के पास रम्पुरा रूद्रपुर उ0सिं0नगर, 22वर्ष निवासी ऐरीबंग थाना घड़तीगांव जिला रोलपा नेपाल हाल किरायेदार कालिका मन्दिर के पास रम्पुरा रूद्रपुर उधमसिंहनगर 22वर्ष की निवासी नौ नम्बर धनगढी नेपाल हाल किरायेदार कालिका मन्दिर के पास रम्पुरा रूद्रपुर को गिरफ्तार किया गया है। फाजिल निवासी ला0नं0 8 बनभूलपुरा फरार है।

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मंजू ज्याला प्रभारी ए0एच0टी0यू0, हल्द्वानी नैनीताल,उपनिरीक्षक देवेंद्र राणा, प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव। हेड कांस्टेबल संजीत राणा, महिला हेड कांस्टेबल गीता कोठारी ए0एच0टी0यू0 हल्द्वानी नैनीताल, कांस्टेबल घनश्याम रौतेला, महेन्द्र सिह भोज ए0एच0टी0यू0 हल्द्वानी नैनीताल शामिल थे।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in कुमाऊँ

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page