Connect with us

अजब-गजब

मैगी मांगने पर मम्मी डांटती हैं…इस बच्ची का दर्द जो उसने शिकायत सीधे पीएम मोदी से ही कर डाली

खबर शेयर करें -

इस बच्ची ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है अपनी अनोखी कोशिश से। मैगी मांगने पर उसे मम्मी डांटती हैं तो उसने इस बात की शिकायत सीधे पीएम मोदी से ही कर दी। मामला चर्चा में है।

छिबरामऊ नगर की कक्षा एक की छात्रा ने पीएम मोदी को महंगाई से परेशान होकर पत्र लिखा है। छात्रा ने लिखा कि महंगाई के चलते पेंसिल मांगने पर मम्मी पिटाई करती हैं। उसने पिता पर दबाव बनाकर साधारण डाक से प्रधानमंत्री मोदी को पत्र भेज भी दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  डायबिटीज के मरीज़ बिना डरे ले सकते हैं इन 5 हेल्दी स्नैक्स का मज़ा

मोदीजी! आपने बहुत महंगाई कर दी है। पेंसिल रबड़ तक महंगी कर दी है। मेरी मैगी के दाम भी बढ़ा दिए हैं। पेंसिल मांगने पर मेरी मां मारती है। मैं क्या करूं ? बच्चे मेरी पेंसिल चोरी कर लेते हैं। कुछ इस तरह की बात लिखकर पांच साल की छात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा है।

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में छिबरामऊ नगर के मोहल्ला बिरतिया निवासी विशाल दुबे एडवोकेट की पुत्री कृति दुबे (5) ने साधारण डाक से पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखकर महंगाई का रोना रोया है। कृति दुबे सुप्रभाष अकादमी में कक्षा एक की छात्रा है। बच्ची ने बड़ी ही मासूमिय से पत्र में अपनी परेशानी लिखकर महंगाई बढ़ाने पर प्रधानमंत्री मोदी से शिकायत की।

रविवार को यह पत्र चर्चा का विषय बन गया। छात्रा कृति की मां आरती का कहना है कि बेटी ने अपनी स्वेच्छा से प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए पत्र लिखा है। साथ ही अपने पापा पर दबाव बनाकर पत्र को डाक के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी को भेजा है। बता दें कि छात्रा कृति दुबे के द्वारा लिखा गया ये पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in अजब-गजब

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page