Connect with us

ऊधमसिंहनगर

मां-बाप और बेटी के अरमानों पर लफंगे ने फेरा पानी, ऐसे दिया शर्मनाक काम को अंजाम

खबर शेयर करें -

काशीपुर। मौहल्ला अल्लीखां निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर बताया कि पिछले सप्ताह उसने अपनी पुत्री की शादी काशीपुर के ही एक मौहल्ले में रहने वाले युवक के साथ होना तय कर दी थी और शादी के कार्ड छपवाकर अपने रिश्तेदारों में बांट भी दिये। परन्तु अचानक बीती 5 मार्च की रात को रामनगर निवासी इसराफिल ने मोबाइल से मेरी पुत्री के फोटो में कुछ आपत्तिजनक ऐडिटिंग करके उक्त युवक और उसके भाई तथा हमारी पूरी बिरादरी मे मोबाइल के जरिये भेज दिये जिससे मेरी पुत्री की शादी टूट गई और पूरी बिरादरी में हमारी बदनामी हो रही है।

हमारा परिवार मानसिक रूप से बहुत परेशान है। हमारा बहुत पैसा खर्च हो गया है। शादी की सभी तैयारी पूरी हो गयी थी। आरोप लगाया कि इससे पूर्व भी इसराफिल ने मेरी पुत्री के कई रिश्ते तुड़वाये हैं और फिर वही हरकत कर भविष्य में भी कही शादी न होने देने की धमकी दी है। इससे आहत होकर मेरी पुत्री अपना जीवन खत्म करना चाहती है यदि भविष्य में ऐसा होता है तो उसकी सारी जिम्मेदारी उपरोक्त इसराफिल की होगी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी इसराफिल के खिलाफ धारा 509 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in ऊधमसिंहनगर

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page