उत्तराखण्ड

JE-AE भर्ती परीक्षा धांधली में S.I.T. की ताबड़तोड़ कार्यवाही, मुख्य आरोपी संजीव दुबे के 02 भाईयों को दबोचा

खबर शेयर करें -

JE/AE भर्ती परीक्षा प्रकरण में S.I.T. की ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी

S.I.T. टीम ने अब मुख्य आरोपी संजीव दुबे के दो भाईयों को दबोचा

सिलसिलेवार तरीके से आगे बढ़ रही है विवेचना, आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए की जा रही है कड़ी मेहनत

नौजवानों के भविष्य से खिलवाड के हर दोषी को भेजेंगे जेल, बख्शने का कोई कॉलम नही :: एसएसपी अजय सिंह

JE/AE भर्ती परीक्षा प्रकरण में थाना कनखल में दर्ज मुकदमें की विवेचना कर रही S.I.T. टीम ने मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त संदीप पुत्र स्व0 मांगेराम निवासी-ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौड़ी थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर उ0प्र0 व अमित पुत्र स्व0 मांगेराम निवासी ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौड़ी थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर उ0प्र0 से 10.02.2023 को एसआटीई कार्यालय में पूछताछ की।

यह भी पढ़ें 👉  दून में झमाझम बारिश, पहाड़ों में लुढ़का पारा; आज भी वर्षा-बर्फबारी के आसार

पूछताछ के दौरान अभियुक्त संदीप द्वारा भारत माता मन्दिर हरिद्वार के पास स्थित धर्मशाला में नकल हेतु बिठाये गये अभ्यर्थियों की निगरानी करने व अभियुक्त अमित द्वारा सहारनपुर स्थित हसनपुर में नकल हेतु बिठाये गये अभ्यर्थियों की निगरानी करने का अपराध स्वीकार किया गया। पूछताछ के दौरान उजागर हुए तथ्यों के आधार पर दोनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्‍तराखंड में कांग्रेस का सत्याग्रह, हरक सिंह रावत सहित कई कांग्रेसी गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए दोनो अभियुक्त मुख्य अभियुक्त संजीव दुबे के भाई है जो मोटे पैसे के लालच में संजीव का साथ दे रहे थे।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता

1- संदीप पुत्र स्व0 मांगेराम निवासी-ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौड़ी थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर उ0प्र0,

2- अमित पुत्र स्व0 मांगेराम निवासी-ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौड़ी थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर उ0प्र0

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page