Connect with us

उत्तराखण्ड

पूर्व कैबिनेट मंत्री ने प्रदेश प्रभारी व हरीश रावत को बताया हार का जिम्मेदार

खबर शेयर करें -

लालकुआं : उत्तराखंड कांग्रेस में रुक रुककर बगावती सुर उभरते जा रहे हैं। अभी टिकट बेचने का मामला शांत हुआ ही था कि हरीश रावत की सीट से फिर से बवाल शुरू हो गया है। 

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की हार का जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने पार्टी के अस्तित्व को बचाने के लिए तत्काल प्रदेश प्रभारी को हटाने की मांग की।

बुधवार को लालकुआं नगर कांग्रेस कार्यालय में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने विस चुनाव में कांग्रेस व हरीश रावत की हार के लिए कांग्रेस हाईकमान व प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने बताया कि कांग्रेस हाईकमान स्वयं हरीश रावत को जीतते हुए देखना नहीं चाहता था। हाईकमान द्वारा बार-बार अन्य प्रभारियों को उत्तराखंड की तमाम सीटों पर भेजकर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों को हराने का काम किया।

उन्होंने व्यथा सुनाते हुए कहा कि टिकट वितरण से पूर्व जब उन्हें दिल्ली बुलाया गया तो वहां मौजूद प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और राष्ट्रीय महामंत्री वेणुगोपालन का व्यवहार चौंकाने वाला था। दुर्गापाल ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अपने आप को बचाने के लिए हार का ठीकरा मोदी मैजिक पर फोड़ रहे हैं जो सही नहीं है, उन्होंने कहा कि यदि मोदी मैजिक था तो ऊधमसिंह नगर में कांग्रेस को इतनी सीटें कैसे मिली। हल्द्वानी व अल्मोड़ा में पीएम मोदी आए वहां भी कांग्रेस जीती। उन्होंने कहा जब तक कांग्रेस प्रभारी को नहीं हटाया जाएगा, कांग्रेस राज्य में नहीं संभल पाएगी।

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, वरिष्ठ किसान नेता नंदकिशोर कपिल, सरदार गुरदीप सिंह, गुरुदयाल सिंह मेहरा, प्रमोद कालोनी, बच्ची पांडे और फिरोज खान सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in उत्तराखण्ड

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page