Connect with us

क्राइम

पूर्व ब्लाक प्रमुख व बेटा एक करोड़ के अवैध लीसे के साथ गिरफ्तार, ढाई लाख की नकदी भी बरामद

खबर शेयर करें -

पौड़ी। पौड़ी पुलिस ने पौड़ी-बुआखाल मार्ग से अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख महेंद्र मेर को बेटे देवेंद्र मेर व अन्य तीन साथियों के साथ लीसा तस्करी में गिरफ्तार किया है। ये लोग तीन ट्रकों में भारी मात्रा में लीसा ले जा रहे थे। तलासी में एक ट्रक से 702, दूसरे से 641 और तीसरे से 660 कनस्तर अवैध लीसा बरामद हुआ। इन ट्रकों के साथ दो कारों को भी सीज किया गया है। अंधेरा होने के कारण दो ट्रकों के चालक मौका पाकर भाग निकले। लीसे की बाजारी कीमत करीब एक करोड़ बताई जा रही है। पौड़ी एसएसपी यशवंत सिंह चौहान ने पुलिस टीम को 5 हजार रुपये इनाम दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक अनूप काला ने बताया कि पकडे़ गए आरोपियों से ढाई लाख की नगद धनराशि भी बरामद हुई है। बताया कि आरोपियों के विरुद्ध वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी रात में ही इस तरह की तस्करी का काम करते हैं और पुलिस पर नजर रखने के लिए निजी कारों का भी सहारा लेते है। अवैध रूप से लीसे का परिवहन करने के आरोप में देवेन्द्र सिंह मेर व महेन्द्र सिंह मेर निवासी ग्राम-मोरनौला सुर्खाल, अल्मोडा, हाल शीशमहल, काठगोदाम नैनीताल, युसुफअली निवासी भट्टपुरा थाना केमरी जिला रामपुर यूपी, रविन्द्र चौधरी निवासी ग्राम-खटगोली, पो. खिरखेत, थाना रानीखेत अल्मोड़ा और प्रमोद सिंह रावत निवासी-ग्राम- देवलथल्ला, कुवंरपुर हल्द्वानी नैनीताल को गिरफ्तार किया गया। फरार दो आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। अवैध लीसा ले जाने के मामले में पुलिस ने तीनों ट्रकों और साथ चल रही दो निजी कार ब्रेजा व सियाज को भी सीज कर दिया है। तलाशी में महेन्द्र मेर से डेढ़ तो देवेन्द्र से एक लाख रुपए भी मिले है।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in क्राइम

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page