कुमाऊँ
लोहाघाट में टेंट हाउस के कारीगरों के बीच खूनी जंग, चले चाकू में एक गंभीर
चम्पावत/लोहाघाट। लोहाघाट में एक बारात में खाना बनाए आए टैंट हाउस के कारीगरों के बीच खूनी झड़प हो गई। झगड़े में एक कारीगर ने दूसरे को चाकू से वार कर घायल कर दिया। घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार लोहाघाट नगर पालिका के बारात घर में गुरुवार देर रात करीब साढ़े दस बजे बारात में खाना बनाने आए कारीगरों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि कारीगर मुकेश (37) निवासी बीसलपुर, पीलीभीत (यूपी) ने अचानक चाकू से दूसरे कारीगर हिमांशु तिवारी (24) निवासी बीसलपुर, पीलीभीत पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चाकू के हमले में हिमांशु तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल हिमांशु को अन्य लोगों के द्वारा आनन फानन में लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां घायल का उपचार कर रहे डॉक्टर करन ने बताया घायल के पेट व कंधे में चाकू लगा है तथा सर पर भी चोट है। उन्होंने बताया घायल की स्थिति गंभीर है। जिसका प्राथमिक उपचार करने के बाद चम्पावत जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है।
वहीं लोहाघाट थाने के प्रभारी एसओ चेतन रावत ने बताया है कि आरोपी मुकेश को पुलिस पूछताछ के लिए थाने ला गई है। मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई करी जाएगी। जानकारी के मुताबिक खाने को लेकर दोनों के बीच बहस हुई, जो देखते ही देखते खूनी झड़प में बदल गई। जिसमें मुकेश ने हिमांशु पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। साभार चम्पावत खबर