उत्तराखण्ड
कंपनी का डिपो खोलने के नाम पर ऐसे लगा दिया 40 लाख का चूना, आठ के खिलाफ मुकदमा
खटीमा में कंपनी का डिपो खोलकर सामान बेचने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आठ लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।
वार्ड आठ निवासी अनिल गुप्ता ने पुलिस को बताया कि बाजार आपके द्वार कंपनी ने खटीमा में कुछ दिन अपना कार्यालय खोला और उसे नौकरी दी। कंपनी घरों में इस्तेमाल होने वाला सामान बनाती थी। कंपनी ने सामान देने के नाम पर कई लोगों से रुपये लिए लेकिन अब न तो कंपनी रुपये लौटा रही है और न ही सामान दे रही है। जब उन्होंने इसके बारे में कानपुर और अहमदाबाद गुजरात जाकर पता किया तो कंपनी ने वहां भी कई लोगों से लाखों की ठगी की है।ये पढ़ें- Road Accident: सड़क हादसों के लिहाज से संवेदनशील हैं नैनीताल-यूेम नगर, चंपावत- बागेश्वर में राहत; जानिए डिटेलअनिल ने बताया कि उन्होंने खटीमा में डिपो के लिए तीन लाख रुपये, विजय ने एक लाख, कौस्तुभनंद ने दो लाख, भागीरथी ने तीन लाख, हेमा ने छह लाख और किशन ने 24 लाख रुपये जमा किए थे। इन सभी डिपो के उद्घाटन भी हुए। ऑडिट के बहाने बिक्री के सभी रुपये आरोपी लेकर जाते रहे। तीन महीने बिक्री का कमीशन और किराया दिया। बाद में वह भी बंद कर दिया। पुलिस ने इस मामले में प्रवीन कुमार दत्ता राय, ईशा चावला, संजय तिवारी, हिमांशु चावला, तुषार चावला, शिवांगी तिवारी, पंकज मिश्रा निवासी कानपुर और पराग शाह निवासी अहमदाबाद गुजरात के विरुद्ध धारा 420,506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है।