उत्तराखण्ड

28 दिग्गज नेताओं को को सौंपी गयी खास अभियान की कमान,उत्तराखण्ड में ‘हाथ से हाथ’ मिलाएगी कांग्रेस

खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड में कांग्रेस ने 26 जनवरी से प्रदेश में शुरू हो रहे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के लिए 27 जिला एवं महानगर के 28 पर्यवेक्षक नियुक्त किए। संगठन महामंत्री विजय सारस्वत ने कहा कि सभी पर्यवेक्षक अपने जिले में जिला स्तरीय बैठक की तिथि तय कर इससे प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अवगत कराएं। कांग्रेस प्रदेश महामंत्री संगठन ने कहा कि हरिद्वार महानगर का प्रदेश महामंत्री राजेंद्र चौधरी, रुड़की महानगर का प्रदेश महामंत्री पीके अग्रवाल, हरिद्वार ग्रामीण का प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला, रूड़की ग्रामीण का प्रदेश महामंत्री याकूब सिद्दीकी, देहरादून महानगर का राजवीर सिंह चौहान, परवादून का पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत, पछवादून का प्रदेश महामंत्री अतोल रावत को पर्यवेक्षक बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  खालिस्तान का हिस्सा है रामनगर, G-20 बैठक में झंडा लगाने की धमकी!

ऋषिकेश महानगर का राजेश रस्तोगी, पौड़ी गढ़वाल का प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप, कोटद्वार का प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, टिहरी का प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन सिंह रावत, देवप्रयाग का दर्शन लाल, उत्तरकाशी का धनीलाल शाह, पुरोला का नीरज त्यागी, चमोली का प्रदीप थपलियाल, रूद्रप्रयाग का वीरेंद्र सिंह रावत, अल्मोड़ा का महेश शर्मा, बागेश्वर का महेंद्र लुंठी, रानीखेत का हेमंत बगड़वाल, चंपावत का डॉ. गणेश उपाध्याय, पिथौरागढ़ का प्रदेश उपाध्यक्ष भगीरथ भट्ट, डीडीहाट का रणजीत दास, नैनीताल का प्रेमानंद महाजन, हल्द्वानी का अनूपम शर्मा, ऊधमसिंह नगर का संजीव आर्य व सतीश नैनवाल, काशीपुर का हरेंद्र लाडी और रुद्रपुर का प्रदेश उपाध्यक्ष ममता हल्दार को पर्यवेक्षक बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्‍तराखंड में कांग्रेस का सत्याग्रह, हरक सिंह रावत सहित कई कांग्रेसी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page