others

महिला दोस्त के साथ पार्टी में खाई वियाग्रा की 2 टैबलेट, दिमाग में हुआ ऐसा रियेक्शन हो गई मौत

खबर शेयर करें -

महाराष्ट्र के नागपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 41 साल के एक शख्स ने महिला दोस्त के शराब पार्टी के दौरान वियाग्रा की दो टैबलेट खा ली। रिपोर्ट के मुताबिक, 41 साल का शख्स अपनी दोस्त से मिलने होटल गया था। जहां उसने शराब पी। फिर सिल्डेनाफिल की दो 50 एमजी वाली टैबलेट खा ली। यही कॉम्पोजिशन वियाग्रा के नाम से बाजार में बिकती है। इस दवा को खाने वाले की कोई मेडिकल या सर्जिकल हिस्ट्री नहीं थी।

यह भी पढ़ें 👉  PM नरेंद्र मोदी का राहुल गांधी पर निशाना, भारत के लोकतंत्र और संस्थाओं की सफलता से आहत कुछ लोग कर रहे हमला

अगली सुबह उसकी तबियत खराब होने लगी। उसे उल्टियां हुईं। महिला दोस्त ने उसे डॉक्टर के पास ले जाने के लिए कहा, लेकिन उसने यह कहकर टाल दिया कि उसे पहले भी ऐसा हो चुका है। कुछ देर बाद उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई। इस पर उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया।

डॉक्टरों के मुताबिक, शख्स की मौत सेरीब्रोवास्कुलर हेमोरेज के चलते हुई है। उसके दिमाग तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाई थी। उसके दिमाग में 300 ग्राम का खून का थक्का मिला। डॉक्टरों का कहना है कि हाई ब्लड प्रेशर के चलते अल्कोहल और दवा के मिश्रण की वजह से उसकी मौत हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  क्या आप भी बिल्ली के रास्ता काटने पर रुक जाते हैं, जानिए इसके पीछे का कारण

डॉक्टरों ने इसे रेयर केस बताया है। डॉक्टरों का कहना है कि इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की दवा बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं खाना चाहिए। अगर दवा लेने के बाद बेचैनी, चेस्ट पेन, ज्यादा पसीना आना जैसे लक्षण दिखें तो तत्काल डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page