उत्तराखण्ड
सेना भर्ती योजना के विरोध में ‘अग्निपथ’ पर उत्तराखंड के युवा, कहीं लगाया जाम तो कहीं पुलिस से हुई तीखी नोकझोंक, तस्वीरें
देहरादून : केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में उत्तराखंड के युवा भी दो दिन से ‘अग्निपथ’ पर हैं। गुरुवार के बाद शुक्रवार को कुमाऊं के हल्द्वानी और गढ़वाल के कोटद्वार में युवा सड़कों पर उतर आए और जाम लगा दिया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में युवा कांग्रेस के तत्वावधान में युवा सड़कों पर उतरे और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी सांकेतिक जाम लगाया। बाजार क्षेत्र में प्रदर्शन कर रहे युवाओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी। शुक्रवार को युवा कांग्रेस के आह्वान पर सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवा हिंदू पंचायती धर्मशाला में एकत्रित हुए। धर्मशाला से जन आक्रोश रैली के रूप में युवा जुलूस की शक्ल में बदरीनाथ मार्ग होते हुए तहसील गेट पर पहुंचे और राष्ट्रीय राजमार्ग पर सांकेतिक जाम लगाया।

तहसील प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन में युवाओं ने केंद्र सरकार से नई भर्ती योजना अग्निपथ को तत्काल वापस लिए जाने की मांग की। कहा कि यह योजना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। योजना में कई प्रकार की खामियां है। चार साल तक सेना में भर्ती होने के बाद युवाओं के लिए न तो ग्रेच्युटी और न ही पेंशन का प्राविधान है, जिससे चार साल की सेवा के बाद घर आने पर युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा।

इसके बाद युवा जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए पुन: बाजार की ओर बढ़ गए। युवाओं के तहसील से बाहर निकलते ही पुलिस हरकत में आ गई व पूरे बाजार में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। युवा नारेबाजी करते हुए झंडा चौक पहुंचे, जहां पुलिस ने उनसे आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया। इस दौरान पुलिस व युवाओं में हल्की बहस भी हुई। हालांकि, कुछ देर बाद युवा वापस लौट गए और पुलिस ने भी राहत की सांस ली।

अग्निपथ योजना के विरोध में दूसरे दिन शुक्रवार को उत्तराखंड में युवाओं का हुजूम सड़कों पर उतर गया। हल्द्वानी में युवाओं ने नैनीताल नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस और प्रशासन से तीखी नोकझोंक हुई। तिकोनिया चौराहे पर युवा मोदी सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शन के कारण नेशनल हाईवे पर लगा लंबा जाम लग गया। इस दौरान समझाने पहुंचे पुलिस और प्रशासन के लोगों से प्रदर्शनकारियों की तीखी नोकझोंक हो गई। यहां सिटी मजिस्ट्रेट के साथ ही भारी पुलिस बल तैनात रहा।

