उत्तराखण्ड
नर्सिंग पैरामेडिकल स्टाफ को समर्थन देने पहुंचे यशपाल आर्य
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बुधवार को पूर्व मंत्री व विधायक श्री राजेन्द्र भंडारी, विधायक श्री विक्रम नेगी पूर्व विधायक श्री विजयपाल सजवाण के साथ देहरादून के गांधी मैदान में कोविड काल में राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों में सेवा दे चुके नर्सिंग और पैरा मेडिकल स्टाफ द्वारा आयोजित धरने को समर्थन दिया।
आर्य ने कहा, उत्तराखंड राज्य के लिए ये बड़ी बिडम्बना है कि , एक तरफ कोविड कार्मिकों के योगदान की तारीफ सरकार द्वारा महामहिम राज्यपाल जी के अभिभाषण में पहले ही पैरा में किया जाता है दूसरी तरफ उसी सप्ताह 31 मार्च 2022 को इन कार्मिकों की सेवा समाप्त कर दी जाती है।
नर्सिंग और पैरा मेडिकल स्टाफ संगठन ने हमें ज्ञापन दिया। कांग्रेस विधानमंडल दल और कांग्रेस संगठन इन कोविड योद्धाओं की लड़ाई हर स्तर पर लड़ेगी और इन नर्सिंग और पैरा मेडिकल स्टाफ की सेवाओं को पुनर्जीवित करने हेतु राज्य सरकार पर दबाव बनाएगी।
यशपाल आर्य


