उत्तराखण्ड
काम की खबर: मसूरी में गाड़ियों की एंट्री बंद, अब ऐसे पहुंचेंगे सैलानी
देहरादून. जाम से निजात पाने के लिए अब मसूरी में गाड़ियों की एंट्री बंद कर दी गयी है. अब मसूरी जाने के लिए टूरिस्टों को शटल सेवा की सहायता लेनी पड़ेगी. वहीं, जिला प्रशासन के इस फैसले का कुछ टूरिस्टों ने स्वागत किया है, तो कुछ लोगों इस व्यवस्था से दिक्कत हो रही है. बता दें कि अकसर सीजन और वीकेंड पर मसूरी में लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे निपटने के लिए अब पुलिस प्रशासन ने शटल सेवा की शुरुआत की है.
यही नहीं, सटल सेवा की शुरुआत के साथ शनिवार से मसूरी में बड़े वाहनों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है. पुलिस मसूरी से करीब 3 से 4 किमी पहले किंगकरेग में बनी मल्टी लेवल पार्किंग में गाड़ियों को रोक रही है. इसके बाद किंगकरेग से टूरिस्टों को शटल वाहनों से भेजा जा रहा है. इस बीच शटल व्यवस्था के कारण कई टूरिस्टों को भारी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा है.
कुछ खुश तो कुछ को रास नहीं आया फैसला
इस दौरान दिल्ली से आये संदीप कुमार का कहना है कि वो पहले भी कई बार मसूरी आये हैं जिसमें कई बार उनको लम्बे जाम में फंसना पड़ा है. शटल व्यवस्था से अब उनको जाम से निजात मिलेगी और मसूरी घुमने का भी वो आनन्द ले सकेंगे, भले ही कुछ दिक्कतें हैं. वहीं, पुदुचेरी से आई स्कूल की टीम की अध्यापिका मालनी ने इस व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनको दोहरा पैसा खर्च करना पड़ रहा है. एक तो बस का भाड़ा जिसे उन्होंने देहरादून से बुक किया है और अब शटल सेवा के लिए भी एक्स्ट्रा पैसा देना पडे़गा जो कि सरासर गलत है. वहीं, इस सेवा से स्थानीय लोगों में खुशी देखने को मिली, क्योंकि इस सेवा से मसूरी में जहां जाम से निजात मिलेगी, तो वहीं इस व्यवस्था से मसूरी के वाहन चालकों को भी फायदा होने लगा है.
वहीं, मसूरी के रहने वाले सुरबीर सिंह कहते हैं कि पहले टूरिस्ट जाम में घंटों फंसे रहते थे, जिससे उनका भी नुकसान होता था. साथ ही कहा कि इस शटल सेवा से उनकी आमदनी भी बढे़गी क्योंकि किंगकरेग में बनी मल्टी लेवल पार्किंग से मसूरी तक जाने के लिए 50 रुपये प्रति सवारी किराया है.
वहीं, सीओ मसूरी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मसूरी के इस प्लान से कई फायदे हैं. एक मसूरी में स्थनीय लोगों को रोजगार मिलेगा, तो दूसरा मसूरी को जाम से निजात मिलेगी. साथ ही मसूरी में बड़े वाहनों से होने वाले प्रदूषण से भी कुछ हद तक कमी होगी. शनिवार से ट्रायल पर बड़े वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई गयी. आने वाले दिनों में बहार के सभी छोटे वाहनों पर भी रोक लगेगी. केवल उन वाहनों को मसूरी जाने की अनुमति मिलेगी जिनके होटलों में पार्किंग सुविधा होगी. इससे पहले मसूरी में पार्किंग की उचित सुविधा न होने पर टूरिस्ट अपना वाहन सडकों पर खड़ा करता है जिससे भी जाम की स्थिति बनी रहती थी.

