उत्तराखण्ड
17 मई से शुरू होगा उत्तरकाशी में स्वरोजगार कैंप, जानिए कहां और कब लगेगा
उत्तराखंड में पलायन एक गंभीर समस्या है। जिसे रोकने के लिए प्रदेश सरकार अलग-अलग जिलों में समय-समय पर स्वरोजगार कैंप का आयोजन करती है। दरअसल उत्तरकाशी जिले में युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 17 मई से ब्लॉक स्तरीय स्वरोजगार कैंपों का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में यदि आप भी स्वरोजगार करने के इच्छुक हैं और आप भी स्वरोजगार के प्रति जानकारी जुटाना चाहते हैं तो यह खबर आपके बहुत काम की है।
दरअसल वित्तीय वर्ष 2022-23 में संचालित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के प्रचार-प्रसार तथा जनपद के युवाओं को स्वरोजगार जोड़ने के लिए स्वरोजगार कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन आगामी 17 मई से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना-नैनो, एमएसएमई नीति-2015 के प्रचार-प्रसार एवं अधिकाधिक युवाओं को रोजगार/स्वरोजगार से लाभान्वित किये जाने एवं प्राप्त लक्ष्यों की पूर्ति हेतु विकासखण्डवार 17 मई से स्वरोजगार कैम्पों का आयोजन किया जायेगा।
जिला उद्योग केन्द्र उत्तरकाशी के महाप्रबंधक यूके तिवारी ने बताया 17 मई को विकास खंड कार्यालय मोरी में स्वरोजगार कैंप की शुरुआत होगी। 18 मई को विकास खंड कार्यालय पुरोला, 19 को विकास खंड कार्रवाई नौगांव, 26 मई को ITI बड़कोट, 28 को खंड विकास कार्यालय चिन्यालीसौड़, 31 मई को खंड विकास कार्यालय डुंडा, 1 जून को नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट उत्तरकाशी, 2 जून को खंड विकास कार्यालय भटवाड़ी उत्तरकाशी में स्वरोजगार कैंप आयोजित होंगे।

