उत्तराखण्ड
आखिर क्यों मुर्गे का खून कपड़ों पर डाल युवक पहुंचा थाने, धरी रही होशियारी

हरिद्वार: पड़ोसी युवक को फंसाने के लिए युवक ने ऐसी होशियारी करने की सोची की उसका काम बन जाए मगर इंस्पेक्टर के सामने युवक की सारी होशियारी धरी रह गई। सिर और कपड़ों पर मुर्गे का खून डालकर युवक शिकायत करने थाने पहुंच गया। शक होने पर पुलिस ने पानी से युवक का सिर धुलाया तो सच्चाई सामने आ गई। पुलिस ने युवक को फटकार लगाते हुए उसका पुलिस एक्ट चालान कर दिया।

रिहान ने पड़ोसी युवक को फंसाने की ठानी
भगवानपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी रिहान का पड़ोस में रहने वाले युवक से विवाद हो गया था। दोनों के बीच कहासुनी होकर मारपीट हो गई। रिहान ने मन ही मन पड़ोसी युवक को फंसाने की ठान ली।

मुर्गे का खून अपने सिर और कपड़ों पर लगाया
रिहान मांस की दुकान पर गया और मुर्गे का खून अपने सिर और कपड़ों पर लगाया। इसके बाद वह थाने पहुंच गया। रिहान ने रो-रोकर पुलिस को बताया कि उसके सिर पर युवक से किसी चीज से वार किया है। जिसमें वह घायल हो गया है।उसने पुलिस से मेडिकल कराने की पर्ची मांगी। पुलिसकर्मी उसे लेकर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के पास पहुंचे। उसकी गतिविधियों पर प्रभारी निरीक्षक को कुछ शक हुआ। प्रभारी निरीक्षक ने उससे सवाल जवाब किए तो वह सकपका गया।

युवक पर कहीं चोट का निशान नहीं मिला
प्रभारी निरीक्षक ने पुलिसकर्मियों को उसका सिर पानी से धुलवाने के लिए कहा। ताकि सिर पर लगी चोट देखी जा सके। पुलिसकर्मियों ने जब युवक का सिर पानी से धुलवाया तो कहीं भी चोट का निशान नजर नहीं आया।युवक के पूरे शरीर की जांच की गई, लेकिन कहीं चोट का निशान नहीं निकला।मामले की सच्चाई सामने आने के बाद प्रभारी निरीक्षक ने युवक को कड़ी फटकार लगाई। वह पुलिस से माफी मांगने लगा। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि युवक के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई है।



