मनोरंजन
हम दिनभर ड्रग्स नहीं लेते: सीएम योगी से बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड खत्म कराने की अपील कर शेट्टी
अभिनेता सुनील शेट्टी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बॉयकॉट बॉलीवुुड ट्रेंड खत्म कराने की अपील की है। उन्होंने कहा, “दर्शकों को थिएटर में वापस लाना बहुत ज़रूरी है…फिलहाल बॉयकॉट बॉलीवुड हैशटैग जो चल रहा है…आपके कहने से ही यह रुक भी सकता है।” उन्होंने आगे कहा, “हम दिनभर ड्रग्स नहीं लेते, हम दिनभर गलत काम नहीं करते।”

