उत्तराखण्ड
यूपी की नदी में तीन बच्चों के डूबने के बाद नानकसागर डैम के लिए रोका पानी
नानकमत्ता : नानकसागर से कनेक्ट उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बहने वाली अफसरिया नदी में दो दिन पहले तीन बच्चों के डूब गए। बच्चों का अब तक पता नहीं चल सका है। वहीं नानकसागर जलाशय से पानी की सप्लाई रोक दी है। अप्रैल में जलाशय को बरेली सिंचाई विभाग खाली कर देता है। इस बार बारिश अधिक होने के कारण अप्रैल तक पानी का डैम में भंडारण था। डैम में अब 144 एमसीएम के स्थान पर 3.2 एमसीएम यानि लाख घनमीटर भंडारण है।
नानकसागर जलाशय के पानी से यूपी के किसान भी सिंचाई करते हैं। करीब 11 हजार किसान नानकसागर के पानी से फसलों को सींचते हैं। नानकसागर जलाशय से जुड़ी अफसरिया नदी नदी में तीन बच्चों के डूबने के साथ नानकसागर जलाशय के पानी की सप्लाई यूपी में रोक दी गई। वर्तमान में जलाशय का जलस्तर न्यूनतम पहुंच चुका है। बरेली सिंचाई के अधीन जलाशय को हर साल अप्रैल माह तक खाली कर दिया जाता है। इस बार बारिश अधिक होने के कारण जलाशय में अप्रैल तक पानी का भंडारण था।
विभाग मई के शुरुआत में जलनिकासी की तैयारी कर रहा था। जलनिकासी के बाद यूपी सिंचाई विभाग के अफसर डैम की मरम्मत कर जून में दोबारा जल का भंडारण करते हैं। इससे पूर्व ही नानकसागर से जुड़ी अफसरिया नदी में तीन बच्चों के डूबने का पता चलते ही विभाग ने यूपी में पानी की सप्लाई बंद कर दी है। बरेली सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता रविंद्र सिंह ने बताया कि नानकसागर जलाशय से यूपी के 11 हजार किसान जुड़े है। मई, जून तक पानी की डिमांड रहती है। अप्सा नदी में तीन बच्चों के डूबने के बाद जलाशय में पानी की सप्लाई रोक दी है।

