राजनीति
CM मनोहर लाल की भ्रष्टाचारियों को चेतावनी, कहा- ‘भ्रष्टाचार का काल मनोहर लाल, मनोहर लाल’
जींद. हरियाणा के जींद पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ( CM Manohar Lal khattar) ने कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म करने का तरीका हमने बना लिया है. लेकिन, कुछ चतुर लोग अभी भी हैं जो आज भी भ्रष्टाचार (Corruption) करने की कोशिश करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि आपको कोई भी भ्रष्टाचारी मिलता है, तो उसकी सूचना हमें दो. उसे अगर आधी रात को भी पकड़ना पड़े तो हम पकड़ेंगे. सीएम खट्टर ने दावा करते हुए कहा कि लगभग एक हजार भ्रष्टाचारियों को पकड़कर हमने जेल में डाला हुआ है. उन्होंने नारा दिया… भ्रष्टाचार का काल मनोहर लाल, मनोहर लाल…

वहीं मनोहर लाल खट्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए बताया, ‘हमारी सरकार प्रदेश के हर वर्ग और हर क्षेत्र का समान विकास करने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है. आज सफीदों में जनसमूह को सम्बोधित किया और जींद जिले के सर्वांगीण विकास के लिए ₹250 करोड़ की परियोजनाओं की घोषणा की.’
बता दें कि आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जींद दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने हमेटी, बोहतवाला में 33KV सब-स्टेशन एवं मुहाना डिस्ट्रीब्यूटरी के पुनर्निर्माण कार्य का उद“घाटन किया. इसके साथ ही जींद के अर्जुन स्टेडियम में स्पोर्ट्स फैसिलिटेशन सेंटर, सफीदों के खेड़ा खेमावती में Govt ITI समेत 9 परियोजनाओं का उद्घाटन व 9 परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
चंडीगढ़ हरियाणा की राजधानी थी, है और रहेगी- सीएम खट्टर
चंडीगढ़ को पंजाब स्थानांतरित करने के पंजाब सरकार के प्रस्ताव पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हम चंडीगढ़ को कहीं नहीं जाने देंगे. चंडीगढ़ हरियाणा की राजधानी थी, है और रहेगी. जब तक हरियाणा के लोग हमारे साथ हैं, कुछ नहीं हो सकता है. सीएम खट्टर ने कहा कि आप के दोहरे मापदंड हैं. कुछ दिनों तक (पंजाब में) शासन में रहने के बावजूद उन्होंने चंडीगढ़ के विवादास्पद मुद्दे को उठाया है. मुझे लगता है कि वे किसी और के आदेश पर ऐसा कर रहे हैं। वे हरियाणा को देखने की भी हिम्मत नहीं कर सकते हैं.

