ऋषिकेश
उत्तराखंड में भारत गौरव एक्सप्रेस से अब कीजिए दक्षिण भारत की यात्रा..पढ़िए डिटेलस
ऋषिकेश: दक्षिण भारत के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराने के लिए आईआरसीटी की ओर से भारत गौरव एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करने का निर्णय लिया है। रेलवे ने यात्रा के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है।
यह ट्रेन 10 जुलाई से 20 जुलाई तक दक्षिण भारत के विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा कराएगी। सबसे पहले किराया जान लेते हैं। स्लीपर क्लास का पैकेज 20870 रुपये (एक से तीन व्यक्ति तक) रखा गया है, जबकि प्रति बच्चे के लिए 19642 रुपये चुकाने होंगे। इसी तरह स्टैंडर्ड श्रेणी (थर्ड एसी) में पैकेज 35072 रुपये (एक से तीन व्यक्ति तक) और प्रति बच्चे के लिए 33628 रुपये देने होंगे। कंफर्ट श्रेणी (सेकेंड एसी) में पैकेज 46557 रुपये (एक से तीन व्यक्ति तक) व प्रति बच्चे का पैकेज का 44825 रुपये है। बच्चे की उम्र 5 से 11 वर्ष तक होनी चाहिए।
ट्रेन के स्टॉपेज योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली जंक्शन, प्रतापगढ़, प्रयागराज जंक्शन, मानिकपुर, सतना रेलवे स्टेशन होंगे। बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है। जबकि अधिक जानकारी या बुकिंग के लिए लखनऊ-8287930908-8287930909-8287930906-8287930913-8287930902, कानपुर-8595924298-8287930930, योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली एवं शाहजहांपुर में -9953537153-8595924296-8287930906-8287930913 और प्रयागराज जंक्शन के लिए 8287930935-8287930932-7081586383 पर संपर्क कर सकते हैं। यात्री Bharat Gaurav Express के माध्यम से मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर व कन्याकुमारी की दर्शन यात्रा कर सकते हैं। 10 रात और 11 दिन के पैकेज में यात्री को नाश्ता एवं दोपहर व रात का भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा। एसी-नॉन एसी बसों से स्थानीय भ्रमण कराया जाएगा।