others
मैनेजर के विवाह समारोह में रुद्रप्रयाग जनपद के त्रियुगीनारायण मंदिर पहुंचे वीरेंद्र सहवाग
रुद्रप्रयाग जनपद के त्रियुगीनारायण जिले के शिव-पार्वती विवाह स्थल अब देश में वेडिंग डेस्टिनेशन के नाम से लोकप्रिय हो रहा है। उत्तराखंड का यह पावन तीर्थस्थान भगवान विष्णु और लक्ष्मी को समर्पित है, लेकिन इसकी मान्यता शिव-पार्वती विवाह को लेकर ज्यादा है। देश विदेशों से बड़ी संख्या में लोग यहां आकर शादियां कर रहे हैं। हाल में ही टीवी अभिनेत्री निकिता शर्मा ने रोहनदीप सिंह संग विवाह रचाया था। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी गत दिवस अपने मैनेजर के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए त्रियुगीनारायण मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने इस पवित्र स्थान की जमकर प्रशंसा की और पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
बता दें कि भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के मैनेजर अमृतांश व नेहा ने अपनी शादी के लिए त्रियुगीनारायण मंदिर को चुना। जिसमें शामिल होने के लिए सोमवार को दिल्ली से त्रियुगीनारायण पहुंचे। वीरेंद्र सहवाग दो दिन केदार रिवर रिट्रीट रिसोर्ट, सीतापुर में रुके थे। हिन्दू रीति-रिवाज व परंपरा के अनुसार अमृतांश व नेहा का विवाह त्रियुगीनारायण मंदिर में संपन्न हुआ। इस दौरान उन्होंने त्रियुगीनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने उत्तराखंड की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है और यहां का प्राकृतिक सौन्दर्य अलग ही अनुभूति देता है। यह उनका सौभाग्य है कि वह यहां पहुंचे हैं। वीरेंद्र सहवाग ने त्रियुगीनारायण मन्दिर पहुंचकर पूजा कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि देश विदेश से श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर उत्तराखंड आते हैं। शादी समारोह में शामिल होने के बाद वह देहरादून लौट गए।

