Connect with us

अजब-गजब

Viral Jokes: मदर्स डे के मौके पर खूब गुदगुदाएंगे मां-बेटे पर बने ये धमाकेदार चुटकुले, पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी

खबर शेयर करें -

Viral Jokes in Hindi: हंसने से स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स का भी यही मानना है. हंसते रहने से हमारे आस-पास का माहौल भी खुशनुमा बना रहता है. हमारे साथ रहने वाले लोग भी खुश रहते हैं. इसलिए हम अपने रीडर्स को हंसाने का मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. ऐसे में हम आज आप सबके लिए मदर्स डे (Mother’s Day 2022) के मौके पर वायरल हो रहे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आपका हंसते-हंसते पेट दर्द हो जाएगा.

तो चलिए हंसने-हंसाने का सिलसिला शुरू करते हैं… 

1. मां- उठ जा नालायक, देख सूरज कब का निकल आया है.
बेटा- तो क्या हुआ, वो सोता भी तो मुझसे पहले है. 

2. मां गुस्से में बेटे से- ये तू अपने बाल क्यों नहीं कटवाता है?
बेटा- क्या दिक्कत है मां, यह आजकल का फैशन है.
मां- आग लगे तेरे इस फैशन को, लड़के वाले तेरी बहन को देखने आए थे तुझे पंसद करके चले गए. 

3. संता ने रात में एक सपना देखा..
सुबह उठकर मां से बोला- मां मैंने एक सपना देखा…मेरा एक पैर जमीन पर था एक आसमान में…
मां- अरे नालायक, ऐसे सपने मत देखाकर. तेरे पास एक ही कच्छा है वो भी फट गया तो….
संता-बेहोश

4. मां- सोफा लेटने के लिए नहीं बैठने के लिए होता है बेटा….. 
बेटा- हां तो चप्पल भी मारने के लिए नहीं पहनने के लिए होती है… 
एक और खींच कर पड़ी.

5. मां – इतनी रात को किससे बात कर रहा है?
बेटा – रावी की मां से…
मां – अब ये रावी कौन है? 
बेटा – तुम्हारी होने वाली पोती…!!! 
फिर मां ने रात में ही बेटे के इश्क का सारा भूत उतार दिया.

डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है. 

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in अजब-गजब

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page