अजब-गजब
Viral Jokes: टीचर ने तीन कालों के पूछे नाम, मीना का जवाब सुनकर हुए बेहोश, पढ़ें मजेदार चुटकुले
Funny Viral Jokes: आपने अक्सर लोगों को कहते सुना होगा ही हंसने आपके स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है. हेल्थ एक्सपर्ट का भी यही मानना है. दरअसल, हंसने से हमारे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है. जो हमारे हेल्थ के लिए अच्छा होता है. इसलिए हम अपने रीडर्स के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसी रोक नहीं पाएंगे. तो चलिए हंसने के लिए तैयार हो जाइये….
1. हिंदी टीचर– बच्चो बताओ काल कितने प्रकार के होते हैं?
मोनू- काल तीन प्रकार के होते हैं.
टीचर – शाबाश, मीना अब तुम बताओ 3 प्रकार के काल कौन से हैं?
मीना – जी डायल कॉल , रिसीव कॉल और मिस कॉल ….
टीचर बेहोश!
2. संता-बंता आपस में बात कर रहे थे…
संता- मैं आज तक एक लॉजिक समझ नहीं पाया.
बंता- क्या?
टोलू- धीरे बोलो दीवारों के भी कान होते हैं. मान लो कान होते भी हैं तो जुबान तो नहीं होती… सुन भी लिया तो कैसे किसी को बताएंगे.
3. शेर-शेरनी एक पेड़ के नीचे बैठे शिकार का इंताजर कर रहे थे. तभी एक खरगोश तेजी से भागता हुआ निकल गया…
शेरनी- ये क्या था?
शेर- फास्ट फूड था.
4. जज- घर में मालकिन के रहते हुए तुमने चोरी कैसे की?
चोर- जज साहब आपकी अच्छी नौकरी है, अच्छी सैलेरी है, आप ये सब सीख कर क्या करेंगे.
5. डॉक्टर भिखारी से- तुम भीख क्यों मांगते हो… ये बुरा काम है.
भिखारी- क्या आपने कभी भीख मांगी है?
सिपाही- नहीं…
भिखारी- तो आपको कैसे पता कि ये बुरा काम है.
डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.

