उत्तराखण्ड
उत्तरकाशी: प्रवीण राणा ने Mount Everest पर लहराया तिरंगा, जिले से 13 लोगों के नाम है यह उपलब्धि
पहाड़ों के बीच बसा जनपद और पहाड़ जैसे के हौसले रखने वाले यहां के लोग अपने कार्य से जनपद और राज्य का नाम को ऊंचा करते हैं। इसी बीच भटवाड़ी ब्लॉक की केलसू घाटी के ढासडा गांव के प्रवीण राणा ने Mount Everest का सफल आरोहण कर जनपद उत्तरकाशी का नाम भी रोशन किया है। अभी तक उत्तरकाशी जनपद में 12 लोगों ने यह करनामा किया था, जिसमें अब प्रवीण का नाम भी जुड़ गया है।
सीमांत जनपद उत्तरकाशी के भटवाड़ी तहसील की केलसू घाटी के ढासडा गांव निवासी प्रवीण राणा वर्तमान में बैंगलौर में नौकरी करते हैं। उनके पिता नागेंद्र राणा बी ट्रैकिंग का काम करता था और मां बीना देवी ग्रहणी है प्रवीण कि तीन बहने एवं एक छोटा भाई है। प्रवीण ने अपनी दसवीं की परीक्षा भंकोली और 12वी की परीक्षा उत्तरकाशी से पास की थी। जिसके बाद उन्होंने डिग्री कालेज से MA किया। MA करने के बाद प्रवीण ने MBA देहरादून से किया। पढ़ाई के साथ साथ प्रवीण NIM से बेसिक कोर्स भी किया और फिर जम्मू कश्मीर से MI का कोर्स भी किया है।
प्रवीण राणा ने Mount Everest किया फतह
प्रवीण राणा ने Mount Everest पर फतह करने के इस अभियान की शुरुआत 5 अप्रैल को 14 सदस्य दल के साथ काठमांडू नेपाल से शुरू की थी। तमाम चुनौतियों से निपटने हुए 21 मई की सुबह 11:00 बजे प्रवीण राणा ने माउंट एवरेस्ट पर भारत का तिरंगा झंडा लहराया। इस अभियान के 14 सदस्य हड़ताल में उत्तराखंड से प्रवीण अकेले पर्वतारोही है। प्रवीण ने अपने सोशल मीडिया में पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है। प्रवीण की इस उपलब्धि पर उत्तरकाशी जनपद में खुशी की लहर है। आपको बता दें कि इस हाल में ही उत्तरकाशी जनपद के भटवाड़ी क्षेत्र की सविता कंसवाल ने भी एवरेस्ट की चोटी फतह की थी।
13 लोग कर चुके माउंट एवरेस्ट सबमिट
प्रवीण राणा ने Mount Everest पर फतह करने के बाद उत्तरकाशी जिले से 13 लोग रह कारनामा कर चुके हैं। बचेंद्री पाल, विष्णु सेमवाल, दशरथ सिंह रावत, कुशाल राणा, सतल सिंह, विनोद गुसाई, सुमन कुटियाल, सविता मार्तोलिया, संदीप टोलिया, रवि चौहान, पूनम राणा, सविता कंसवाल और अब प्रवीण राणा का नाम भी जुड़ गया है।

