उत्तराखण्ड
उत्तरकाशी: हिन्दू संस्कृति के कायल हुए विदेशी युगल, गंगोत्री धाम में की शादी
जहां एक तरफ हिन्दुस्तान के लोग विदेशी रहन-सहन के पीछे भाग रहे हैं वहीं भारतीय सभ्यता व यहां की रीति-रिवाज का जादू विदेशी लोगों के भी सिर चढ़ कर बोल रहा है। ऐसे ही एक विदेशी युगल ने उत्तरकाशी जनपद में स्थित गंगोत्री धाम में भारतीय रीति रिवाज से शादी रचा कर सात जन्मों के लिए परिणय सूत्र में बंध गए।
दरअसल पनामा देश का युगल जोस गोंजालेन व दुल्हन इन दिनों उत्तराखंड में घूमने आए थे और यहां की संस्कृति ने दोनों का मन मोह लिया। उत्तरकाशी में गंगोत्री धाम पहुंचे दूल्हा जोस गोंजालेन व दुल्हन फिलिजाबेथ का विवाह हिन्दू रीति-रिवाज से संपन्न हुआ। गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित आचार्य विपिन सेमवाल व पवन सेमवाल ने विदेशी जोड़े का विवाह संस्कार सम्पन्न करवा कर उन्हें नव दम्पति के रूप में आशीर्वाद दिया।
गंगोत्री धाम के भगीरथ शिला में विदेशी युगल की शादी हुई, जहां अग्नि के सामने दुल्हन की मांग में सिंदूर भरकर सात जन्मों तक एक होने की कसम ली। जोश और फिलिजाबेथ ने अग्नि के साथ फेरे लेकर एक दूसरे को अपना जीवन साथी बनाया। इस जोड़े के विवाह के साक्षी सैकड़ो की संख्या में देशी व विदेशी पर्यटक श्रद्धालु रहे।

