उत्तराखण्ड
उत्तराखंड: जहां पर अंडा बेचता था मुस्लिम परिवार, वहीं रातों-रात बना दी अवैध दरगाह, देखें वीडियो
हाल में आपने यह खबर पढ़ी होगी कि किस तरह उत्तराखंड के जंगलों में अवैध मजारों/ दरगाह बनी हुई है। इसी बीच एक और खबर आ रही कि अस्थाई राजधानी देहरादून के कैलाश अस्पताल के सामने एक मुस्लिम परिवार ने रातों-रात दरगाह बनाकर अतिक्रमण कर लिया, जब स्थानीय लोग और हिन्दू संगठनों ने विरोध किया तो हटाने की बजाय मुस्लिम परिवार बहस करने लगा। बाद में पुलिस की सख्ती के बाद वह स्वयं ही टीन टब्बर उखाड़ने लगा।
कैलाश अस्पताल के पास अवैध दरगाह
दरअसल देहरादून में रिस्पना पुल के पास स्थित कैलाश अस्पताल के सामने करीब 7-8 महीने पहले एक व्यक्ति ने अंडों की ठेला लगाया था। धीरे-धीरे व्यक्ति ने आस-पास कब्जा करना शुरू किया और फिर ठेले पर टीन डालकर कमरा तैयार कर लिया। व्यक्ति ने लोगों को यह भी शक नहीं होने दिया कि वह मुस्लिम है। बीते दो-तीन दिनों में जब लोगों को वह अचानक से अवैध दरगाह बनी हुई नजर आई और आरोपी ने मजार को टीन से ढककर बराबर में अपने परिवार के रहने का कमरा भी बना लिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार दरगाह बनाने वाला युवक पहले अंडा बेचता था और अधिकतर समय नशे में बैठा रहता था। आरोप है कि जगह घेरने की मंशा से उसने दरगाह बनख दी और जब लोगों ने हटाने को कहा तो वह टोपी व लंबा चोला पहनकर नौटंकी करने लगा है। जब मामले की शिकायत निगम अधिकारियों को दी गई तो वह पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंचे। इस दौरान जब नगर निगम कर्मियों ने अतिक्रमण हटाने को कहा तो वह बहस करने लगा लेकिन जब उपनिरीक्षक ने सख्ती दिखाई तो पूरा खानदान टीन टब्बर उखाड़ने में लग गया। बहरहाल इस स्थान को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए निगम और पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद थे।

