देहरादून
उत्तराखंड: हिंदू युवक का ऑनलाइन हुआ धर्म परिवर्तन, जांच में सामने आएगा सच…!
देहरादून: इसी महीने नौ जून को एक युवक के करीब तीन साल तक कमरे में बंद रहने और मुस्लिम बन जाने का मामला सामने आया था। इस मामले पुलिस पहले से ही जांच कर रही थी। इस बीच युवक के पिता ने पुलिस को ऑनलाइन धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
डोईवाला में ऑनलाइन धर्मपरिवर्तन मामले में युवक के पिता कृष्ण कुमार बिजल्वाण की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2018 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बीती नौ जून को डोईवाला के बुल्लावाला स्थित गढ़वाली कालोनी में एक हिंदू युवक के ऑनलाइन धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया था। ब्राह्मण होने के बाद भी युवक पिछले चार साल से नमाज पढ़ता आ रहा है, उसने कमरे में दीवारों पर भी कुरान की आयतें लिख दी थीं।
विरोध करने पर पिता के साथ मारपीट भी की थी। इसके बाद पिता ने मामले में पुलिस से शिकायत की थी। फिलहाल युवक को जौलीग्रांट अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। उसका मोबाइल और लैपटॉप भी जांच के लिए भेजा गया था। पुलिस के अनुसार मुकदमा दर्ज होने के बाद अब जांच शुरू कर दी गई है। SSI राकेश शाह ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आयेंगे उनके आधार पर आगे की कारवाई की जाएगी।