देहरादून
उत्तराखंड: SSP ने फिर किए दरोगाओं के ट्रांसफर, यहां देखें लिस्ट
देहरादून: देहरादून SSP दिलीप सिंह कुंवर ने एक बार फिर कई दरोगाओं के ट्रांसफर कर दिए। किसी को चौकरी प्रभारी बनाया गया है, तो किसी को चौकी प्रभारी से हटाकर कोतवाली में तैनाती दी गई हैं।
वहीं, इस लिस्ट में एक नाम विवेक राठी का भी है, जो बेरोजगारों पर लाठीचार्ज मामले में विवादित रहे थे। उनको पहले चकराता ट्रासंफर किया गया था। इस बार सभखवाला चौकी सहसपुर का चौकी इंचार्ज बनाया गया है।