पिथौरागढ़
उत्तराखंड रोडवेज के हाल बेहाल, तेज धमाके के साथ रुकी बस, 32 यात्रियों के छूटे पसीने
पिथौरागढ़: उत्तराखंड रोडवेज की बसों में सफर करते वक्त यात्री हमेशा डरे हुए रहते हैं। यहां सफर के दौरान चलती बस का स्टेयरिंग जाम होना, ब्रेक फेल होना और कमानी टूट जाना बेहद आम है। ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता जब सड़क पर दौड़ती रोडवेज बसें खराब न होती हों।
बीते दिन अल्मोड़ा में भी यही हुआ। यहां पिथौरागढ़ से देहरादून जा रही रोडवेज की बस का अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में कालीधार के पास प्रेशर फट गया। इतनी तेज आवाज आई की यात्री डर गए। रोडवेज बस ने रास्ते में दगा दिया तो यात्री परेशान हो गए। काफी देर बाद भी बस ठीक नहीं हो सकी। बाद में डिपो ने दूसरे वाहन की व्यवस्था कर यात्रियों को गंतव्य के लिए रवाना किया।
बुधवार की सुबह पिथौरागढ़ डिपो की रोडवेज बस यूके 07 पीए 3235 पिथौरागढ़ से देहरादून जा रही थी। जैसे ही बस चितई-कालीधार के बीच पहुंची, एक जोरदार आवाज आई और बस अचानक रुक गई। यात्री बुरी तरह डर गए। घटना के वक्त बस में 32 लोग सवार थे, जो कि पिथौरागढ़ से वाया अल्मोड़ा, हल्द्वानी, हरिद्वार होते हुए देहरादून जा रहे थे।
चालक-परिचालक ने किसी तरह बस को सड़क किनारे खड़ा किया और डिपो कार्यालय को सूचना दी, लेकिन काफी देर तक मौके पर कोई नहीं पहुंचा। बाद में डिपो से दूसरी गाड़ी भेजी गई, तब कहीं जाकर सड़क पर खड़े यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए भेजा जा सका। इस दौरान यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।