उत्तराखण्ड
उत्तराखंड चुनाव 2022 : रुद्रपुर में आप को किसी बड़े चेहरे का इंतजार, अभी तक किसी को नहीं बनाया प्रत्याशी
रुद्रपुर : आप तराई में बड़े चेहरेको खोजने में लगी है। इसलिए बाजपुर व रुद्रपुर विधानसभा से किसी को प्रत्याशी घोषित नहीं किया था। हालांकि दिल्ली में कांग्रेस से टिकट न मिलने से नाराज जगतार सिंह बाजवा ने अपनी पत्नी सुनीता टम्टा बाजवा के साथ आप का दामन थाम लिया। इससे लगता है कि आप को रुद्रपुर से बड़े चेहरे की तो नहीं इशारा कर रहा है।
आप भले ही पहली बार उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में उतर रही है, मगर पहले ही भांप लिया था कि भाजपा व कांग्रेस में कुछ लोगों को टिकट नहीं मिलेंगे तो वे लोग बगावत पर उतर सकते हैं। ऐसे लोगों को पार्टी में शामिल कर संगठन को मजबूत किया जा सकता है। साथ कांग्रेस व भाजपा को चुनौती भी दी जा सकती है। इसलिए आप ने बाजपुर व रुद्रपुर में किसी को प्रत्याशी नहीं बनाया था। कांग्रेस नेता जगतार सिंह बाजवा की पहचान तराई के साथ गाजीपुर बॉर्डर तक किसान आंदोलन के रूप में हुई। पिछली बार जगतार की पत्नी सुनीता टम्टा बाजवा कांग्रेस से बाजपुर से विधानसभा चुनाव लड़ी थी, मगर भाजपा प्रत्याशी यशपाल आर्य से हार गयी थी। इस बार टिकट न मिलने से जगतार आप की सदस्यता ग्रहण कर ली।
सुनीता को बाजपुर से प्रत्याशी बनाया है। जगतार ने बताया कि 28 जनवरी को नामांकन पत्र जमा किया जाएगा। अब आप की नजर रुद्रपुर सीट पर है। कहीं ऐसा तो नहीं कि यहां भाजपा से टिकट न मिलने पर कलह सामने आ सकती है। इसलिए आप बगावत करने वालों को साध सकती है। हालांकि भाजपा की दूसरी व अंतिम सूची जारी होने के बाद ही पता चल पाएगा। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो है कि रानीखेत से संजीव जोशी, कालाढूंगी से संतोष कबड़वाल व रुद्रपुर से नंदलाल को प्रत्याशी बनाया गया है। आप नेता नंदलाल इंटरनेट मीडिया पर वायरल सूची को फर्जी बताया। कहा कि अभी रुद्रपुर, रानीखेत व कालाढूंगी से किसी को प्रत्याशी नहीं बनाया गया है।