उत्तराखण्ड
उत्तराखंड चुनाव 2022: आम आदमी पार्टी ने जारी की चौथी सूची, इसमें शामिल हैं 10 प्रत्याशियों के नाम; अब तक घोषित कर चुके हैं 61 नाम
देहरादून। आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी है। इसमें दस प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया की ओर से जारी सूची में बदरीनाथ से भगवती प्रसाद मंडोली, कर्णप्रयाग से दयाल सिंह बिष्ट, रुद्रप्रयाग से किशोरी नंदन डोभाल, नरेंद्रनगर से पुष्पा रावत, प्रतापनगर से सागर भंडारी, चकराता से दर्शन डोभाल, हरिद्वार से संजय सैनी, रुड़की से नरेश प्रिंस, पिथौरागढ़ से चंद्रप्रकाश पुन्हेड़ा और गंगोलीहाट विधानसभा से बबिता चंद को प्रत्याशी घोषित किया है। मोहनिया ने कहा कि आप ने अब तक 61 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। कहा कि आप प्रत्याशी व कार्यकर्त्ता जनता के बीच जाकर आप की नीतियों से जनता को रूबरू करवा रहें हैं। उन्होने कहा कि जल्द ही अन्य नामों की घोषणा भी की जाएगी।
बुधवार को उत्तराखंड आएंगे गोपाल राय, 18 दिन करेंगे डोर टू डोर प्रचार
दिल्ली के कैबिनेट मंत्री एवं आप के वरिष्ठ नेता गोपाल राय आज उत्तराखंड पहुंचेंगे। वह विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती देने और डोर टू डोर प्रचार कर जनता तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाने के लिए 18 दिन तक उत्तराखंड में रहेंगे। पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने बताया कि गोपाल राय 12 फरवरी तक उत्तराखंड में प्रवास करेंगे। तय कार्यक्रम के तहत गोपाल राय 26 जनवरी को हरिद्वार के रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में पदाधिकारियों के साथ बैठक और डोर टू डोर प्रचार करेंगे। इसके बाद 27 जनवरी को ज्वालापुर, शिकोहपुर, गढ़मीरपुर, कासमपुर में, 28 जनवरी को भगवानपुर व सिकरोडा में 29 को पिरान कलियर में, 30 जनवरी को हरिद्वार ग्रामीण में और 31 जनवरी को मंगलौर में बैठकें व डोर टू डोर प्रचार करेंगे। प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि जल्द ही गोपाल राय का एक से 12 फरवरी तक का कार्यक्रम भी जारी किया जाएगा।