Connect with us

उत्तरकाशी

उत्तराखंड: यात्रियों की बस पर गिरा बोल्डर, एक की मौत!

खबर शेयर करें -

यमुनोत्री: भारी बारिश लगातार आफत बनकर बरस रही है। कहीं होटल धराशाई हो रहे हैं तो कहीं कारें खिलौनी की तरह तेज बहाव में बह रही हैं। भूस्खलन से लगातार जानक का खतरा बना हुआ है। ऐसा ही एक हादसा यमुनोत्री हाईवे पर हुआ। यहां यमुनोत्री जा रही महाराष्ट्र के यात्रियों की बस पर पहाड़ी से पत्थर आ गिरा। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद: घास काटने गई महिला की फिसलने से मौत

बस ओजरी डाबरकोट स्लाइड्स जोन के पास से गुजर रही थी। इस दौररान पहाड़ी से अचानक बस पर भारी मलबा बोल्डर गिर गया। चट्टानी बोल्डर गाड़ी की खिड़की तोड़कर अंदर घुस गया, जिससे एक यात्री की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए।

बारिश और मलबा गिरने के चलते यमुनोत्री हाईवे पर आवाजाही मुश्किल बनी हुई है। बुधवार सुबह ओजरी डाबरकोट में वाहनों की आवाजाही शुरू होने के कुछ ही देर में एक यात्रा वाहन पत्थर बोल्डर की चपेट मेंआ गय।

यह भी पढ़ें 👉  गर्लफ्रेड ने बॉयफ्रेंड को बाहों में सुलाया, फिर भाई से कटवा दिया गला

हादसे में एक यात्री की मौत हो गई जबकि कई यात्री घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने दोनों ओर वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोका। घायलों को बडकोट सीएचसी लाया जा रहा है।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in उत्तरकाशी

Trending News

Follow Facebook Page

You cannot copy content of this page