उत्तराखण्ड
Uttarakhand Board Exam 2022: जानिए उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं कब होंगी शुरू, यहां पढ़िए पूरी डिटेल
देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडियट परीक्षा 28 मार्च से प्रारंभ होगी और 18 अप्रैल तक चलेगी। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सभापति सीमा जौनसारी ने शुक्रवार को बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम जारी किया। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा समिति की बैठक के बाद परीक्षा की तिथियां तय की गई। 28 मार्च को हाईस्कूल और इंटरमीडियट की परीक्षा हिन्दी के पेपर से प्रारंभ होगी और 18 अप्रैल को इंटरमीडियट के गृह विज्ञान के पेपर के साथ संपन्न होगी। हाईस्कूल के पेपर पहली पाली में सुबह आठ से 11 बजे के बीच होंगे, जबकि इंटरमीडियट के पेपर दोपहर को दूसरी पाली में दो से पांच बजे के बीच आयोजित किए जाएंगे। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सभापति सीमा जौनसारी ने बताया कि प्रश्न पत्रों के क्रम में परीक्षार्थियों को आश्वासन नहीं दिया जा सकता है।साभार न्यू मीडिया