अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को हुआ कोरोना, दिख रहे हैं हल्के लक्षण
न्यूयॉर्क.अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए गए हैं. उनमें कोरोना के हल्के लक्षण दिख रहे हैं. बता दें कि ब्लिंकन कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ ले चुके है. साथ ही उन्हें बूस्टर डोज़ भी दिया जा चुका है. अमेरिकी सरकार की तरफ से एक बयान में कहा गया है कि ब्लिंकन पिछले कई दिनों से राष्ट्रपति जो बाइडेन से नहीं मिले है. लिहाज़ा उन पर फिलहाल कोरोना का खतरा नहीं मंडरा रहा है.
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक उनके पहले दो टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. लेकिन बाद में वो पॉजिटिव निकले. ब्लिंकन ने खुद को अपने घर पर आइसोलेट कर रखा है. कहा जा रहा है कि जल्द ही वो ठीक हो कर काम पर लौट आएंगे.
डिनर में हुए थे शामिल
ब्लिंकन ने वीकेंड पर वाशिंगटन में व्हाइट हाउस कॉरेस्पोंडेंट्स डिनर में हिस्सा लिया था. इस दौरान मीडिया और राजनीति के प्रमुख हस्तियों सहित कई हजार लोग वहां मौजूद था. एक ब्रीफिंग में, विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि एजेंसी उन लोगों को सूचना भेज रही है जो पिछले दिनों ब्लिंकन के संपर्क में थे. बता दें कि ब्लिंकन ने बुधवार को स्वीडेन के विदेश मंत्री एन लिंडे और मंगलवार को अपने मैक्सिकन समकक्ष मार्सेलो एब्रार्ड से मुलाकात की थी. एब्रार्ड ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने ब्लिंकन से मुलाकात के बाद आरटीपीसीआर टेस्ट कराया था.
कई पत्रकारों को भी हुआ कोरोना
सीएनएन ने मंगलवार को बताया कि सीएनएन, एबीसी न्यूज, एनबीसी न्यूज और सीबीएस न्यूज के कुछ सटाफ भी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव निकले हैं. ये सब इस डिनर में मौजूद थे. इसके अलावा द वाशिंगटन पोस्ट के एक रिपोर्टर ने ट्वीट किया कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद उनका भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. डिनर का ये कार्यक्रम वाशिंगटन हिल्टन के बेसमेंट-लेवल बॉलरूम में आयोजित किया गया था.
फिर से बढ़ रहे हैं केस
बता दें कि हाल के दिनों में अमेरिका में कोरोना के केस में इज़ाफा देखने को मिला है. लेकिन राहत की बात ये है कि ज्यादातर मरीज़ में कोरोना के हल्के लक्षण दिख रहे हैं. लिहाज़ा लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही है. न्यूयॉर्क टाइम्स के एक डेटा के मुताबिक कम से कम 60 फीसदी अमेरिकी को कोरोना हो चुका है.