राजनीति
यूपी चुनाव 2022: समाजवादी पार्टी ने जारी की 39 प्रत्याशियों की दूसरी सूची, कुंडा से रघुराज प्रताप सिंह के खिलाफ दिया टिकट
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को 159 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने के बाद मंगलवार को समाजवादी पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में 39 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। दूसरी सूची में अवध क्षेत्र के प्रत्याशियों की घोषणा हुई है। अयोध्या से पवन पांडे और मिल्कीपुर से अवधेश प्रसाद को चुनाव मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा कुंडा से कुंडा से रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भइया’ के खिलाफ उम्मीदवार उतारा गया है। दुष्कर्म के आरोप में जेल में गायत्री प्रजापति की पत्नी महाराजी प्रतापति को अमेठी से टिकट दिया गया है।