उत्तराखण्ड
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को रुद्रप्रयाग में करेंगे चुनाव प्रचार, पांच विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्त्ताओं से भी करेंगे वर्चुअल संवाद
रुद्रप्रयाग : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को रुद्रप्रयाग में भाजपा प्रत्याशी भरत चौधरी के पक्ष में प्रचार करेंगे। साथ ही चमोली व पौड़ी जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों के नौ हजार कार्यकत्र्ताओं से वर्चुअल माध्यम से संवाद स्थापित करेंगे।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने प्रेस वार्ता में बताया कि सुबह ग्यारह बजे केंद्रीय गृह मंत्री हेलीकाप्टर से गुलाबराय मैदान में आएंगे, यहां से सीधे रुद्रनाथ महादेव के दर्शन को जाएंगे। संगम बाजार से मुख्य बाजार में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में व्यापारियों व जनता से मिलकर समर्थन मागेंगे। इसके बाद गुलाबराय में पार्टी कार्यकत्र्ताओं से मुलाकात एवं बैठक कर चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद रुद्रप्रयाग विधानसभा के साथ ही अन्य पांच विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकत्र्ताओंसे वर्चुअल संवाद स्थापित करेंगे। गृह मंत्री गोपेश्वर, नारायणबगड़, अगस्त्यमुनि, कर्णप्रयाग और श्रीनगर में व्यक्तियों से वर्चुअल संवाद स्थापित करेंगे। इसके बाद महिलाओं एवं बहनों से संवाद करेंगे। साथ ही अनुसूचित जाति के पदाधिकारियों से संवाद करेंगे। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री 11 से 4 बजे तक यह कार्यक्रम करेंगे।
इस मौके पर जिले के प्रभारी एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेंद्र बिष्ट गढ़वाली, युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी डा. कुलदीप आजाद नेगी, आइटी प्रमुख हिमांशु संतानी आदि मौजूद थे।
व्यय प्रेक्षक ने किया बूथ का निरीक्षण
गोपेश्वर : निर्वाचन आयोग के व्यय प्रेक्षक अजय कुमार जैन जनपद भ्रमण पर हैं। उन्होंने गुरुवार को मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।
एमसीएमसी नोडल अधिकारी व एडीएम हेमंत वर्मा ने प्रेक्षक को निर्वाचन कार्यों की जानकारी दी। प्रेक्षक ने निर्वाचन कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने 1950 में प्राप्त शिकायत व सुझावों की जानकारी लेते हुए दिशा निर्देश दिए। प्रेक्षक ने पोङ्क्षलग बूथ राजकीय इंटर कालेज गोपेश्वर एवं प्राथमिक विद्यालय गोपेश्वर गांव, प्राथमिक विद्यालय सुभाष नगर का निरीक्षण कर व्यवस्था को परखा, जिस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। इस दौरान मुख्य कोषाधिकारी सूर्यप्रताप सिंह, लाइजनिंग आफिसर प्रदीप चमोली भी उपस्थित रहे।