Connect with us

नैनीताल

अन्ततः ऐसे ख़त्म हुआ भाजपा नेता और आशाओं का झगड़ा

खबर शेयर करें -

 नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नैनीताल दौरे के दौरान आशा कार्यकत्रियों व भाजपा नेता मनोज जोशी के बीच उपजा विवाद आखिरकार छ: दिन के बाद समाप्त हो गया है। शुक्रवार को नैनीताल विधायक सरिता आर्य समेत सितारगंज से आई आशा कार्यकत्री संगठन की महिलाओ की मौजूदगी में राज्य अतिथि गृह में दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया गया। आपको बताते चलें कि बीते शनिवार को नैनीताल पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आशा कार्यकत्री ज्ञापन देने पहुंची थी। इसी दौरान आशा कार्यकत्री संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल का भाजपा नेता मनोज जोशी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद आशाओं के द्वारा इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की साथ ही मनोज के खिलाफ मल्लीताल कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने आशाओं की तहरीर के आधार पर मनोज के खिलाफ एनसीआर दर्ज की तो वही मनोज के द्वारा भी आशाओं के खिलाफ कोतवाली में शिकायती पत्र दिया था। मामला बढ़ता देख विधायक सरिता आर्य के द्वारा आज दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाया है।इस दौरान विधानसभा प्रभारी भावना मेहरा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, सरस्वती खेतवाल, दीपनारायण, रमा गैड़ा, तुलसी बिष्ट, दुर्गा टम्टा, समरीन, मंजू समेत अन्य लोग मौजूद रहे। इस मामले में मल्लीताल कोतवाली प्रभारी प्रीतम सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने आपकी राजीनामा लिखकर एक दूसरे पर कार्रवाई न करने पत्र दिया है।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in नैनीताल

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page