धर्म-संस्कृति
दो माह का सावन इस बार है विशेष, इन राशियों पर बरसेगी विशेष कृपा
भगवान महादेव की विशेष पूजा अर्चना का महीना सावन इस बार 4 जुलाई 2023 से शुरू होगा. सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई 2023 को है.
सावन के पूरे महीने चारों तरफ भोलेनाथ के जयकारों की गूंज रहती है. शिव को प्रसन्न करने के लिए शिवालयों में भी लंबी-लंबी कतारें लगती है. पति और संतान की लंबी उम्र, उत्तम स्वास्थ और परिवार की खुशहाली के लिए सावन में शिव पूजा विशेष फलदायी मानी गई है.
इस साल सावन 2 महीने का है. इस दौरान कई दुर्लभ योग बनेंगे, ऐसे में इस बार सावन में कुछ राशियों पर महादेव की विशेष कृपा बरसेगी.
आइए जानते हैं कौन सी हैं वह भाग्यशाली राशियां.सावन 2023 इन राशियों पर बरसेगी शिव कृपा
मेष राशि (Aries) – शास्त्रों के अनुसार मेष भगावन शिव की प्रिय राशियों में से एक है. इस बार सावन पर कई दुर्लभ योग का निर्माण हो रहा है, जो मेष राशि वालों के जीवन में सुख, संपदा लेकर आएगा. लंबे समय से अटके कार्य शिव कृपा से पूरे होंगे. नौकरी में चल रहा तनाव दूर होगा
.सिंह राशि (Leo) – सिंह राशि वालों के लिए सावन का महीन लकी साबित होने वाला है. कार्यस्थल पर अधिकारी आपके काम से खुश रहेंगे, पदोन्नति के प्रबल योग बन रहे हैं. महादेव के आशीर्वाद से धनागन होगा. पैतृक संपत्ति से लाभ मिल सकता है.
धनु राशि (Sagittarius) – धनु राशि के लिए सावन फलीभूत होगा. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को सफलता मिलेगी. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. व्यापार में मुनाफा हो सकता है. विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं. विवाह के लिए प्रयास कर रहे लोगों को अच्छे जीवनसाथी का साथ मिलेगा.
तुला राशि (Libra)- तुला राशि के लिए सावन का महीना करियर में अच्छे दिन की शुरुआत लेकर आएगा. जीवन में कई प्रकार के सकारात्मक बदलाव आएंगे. वैवाहिक जीवन में चल रही दिक्कतें शिव कृपा से खत्म होंगी. जो छात्र सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं उन्हें जल्द सफलता मिलेगी.
वृश्चिक राशि (Scorpio) – सावन में भोलेनाथ का विशेष आशीर्वाद वृश्चिक राशि वालों को भी मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों के काम की सराहना होगी जो उन्हें नई जिम्मेदारी दिला सकती है, ये नया कार्य उन्हें फाइनेंशियल तौर पर मजबूती देगा. कारोबार में तरक्की के रास्ते खुलेंगे.