others
पिथौरागढ़ में दो माह में ही ध्वस्त हो गया 20 लाख का पुल, देखें वीडियो
पिथौरागढ़ जिले के अति दुर्गम गाँव कनार में करीब दो माह पहले बना पुल पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है, जिससे ग्रामीणों का आवागमन भी बंद हो गया है।
दरअसल पिथौरागढ़ के तहसील बंगापानी के अति दुर्गम गाँव कनार में मानसून काल में गोसीगाड़ उफान पर रहती है। ग्रामीणों की समस्या जिला पंचायत की ओर से 20 लाख का पैदल पुल स्वीकृत कराया गया था। मार्च माह में पुल का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद आवागमन के लिए खोला गया था लेकिन 10 मई को यह पुल ध्वस्त हो गया।
पुल के ध्वस्त होने से मानसून का हाल में ग्रामीणों के सुगम आवागमन के सपने भी ध्वस्त हो गए। पुल की वजह से जो रास्ता 5 मिनट में पूरा हो जाता था, उस रास्ते को पार करने में ग्रामीणों को आधा घंटा लग जाता है। जिला पंचायत सदस्य गंगोत्री दताल ने कहा है कि 30 दिन में ही पुल टूटना गंभीर मामला है और इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने पुल निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

