उत्तराखण्ड
किच्छा में दो कारों की टक्कर में दंपती की मौत, दो बच्चे सहित तीन घायल, देखें तस्वीरें
किच्छा : ऊधमसिंहनगर जिले के किच्छा में दो कारों के आमने सामने हुई टक्कर से कार सवार दंपती की दर्दनाक मृत्यु हो गई। उनके दो बच्चों के साथ ही दूसरी कार का चालक भी गंभीर रुप से घायल हो गया। घायलों को सीएचसी किच्छा में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने बच्चों की हालत गंभीर बताकर जिला अस्पताल रुद्रपुर रेफर कर दिया। उनका रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। दंपती की मृत्यु पर स्वजनों में कोहराम मचा है।
जवाहर नगर नगला थाना पंतनगर निवासी 45 वर्षीय अमित सक्सेना उर्फ शुभम अपनी पत्नी 40 वर्षीय दीप्ती सक्सेना, पुत्र सार्थक व पुत्री जानह्वी के साथ बरेली अपने चाचा की बरसी में शामिल होने के लिए कार से सोमवार को जा रहे थे। तीसरी मील के पास कार नंबर यूके 06 एवाई 3229 सामने से आ रही महेंद्रा मराजो कार नंबर यूके 04 टीबी 1283 से टकरा गई। इससे अमित की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरी। अमित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

पुलिस ने लोगों की मदद से घायल दीप्ती, सार्थक, जानह्वी व दूसरी कार के चालक राजीव पुत्र रामदास निवासी इज्जतनगर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने दीप्ती को मृत्यु घोषित कर दिया। सार्थक व जानह्वी की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रुद्रपुर के लिए रेफर कर दिया गया। दुर्घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक किच्छा अशोक कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। स्वजन भी मौके पर पहुंच गए घायल बच्चों को रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भर कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सेंचुरी पेपर मिल में करता था काम
मृतक अमित सक्सेना चार भाई बहनों में सबसे छोटा था। बड़े भाई बरेली में तो एक भाई उसके साथ ही जवाहर नगर में रहते है। बहन का विवाह भी बरेली में हुआ और बहनोई एसवी इंटर कॉलेज बरेली में प्रधानाचार्य है। मां के पंतनगर स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत रहते पूरा परिवार जवाहर नगर में ही बस गया था। अमित भी सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं में इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत था।

