क्राइम
1 लाख रंगदारी मांगने के मामले में दो गिरफ्तार
किच्छा : मिट्टी खनन के नाम पर एक लाख रुपए रंगदारी मांगे जाने के मामले में ऊधमसिंहनगर जिले के किच्छा में स्थित दरऊ के बीडीसी सदस्य के पति सहित दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस तीसरे आरोपित की तलाश में दबिश दे रही है। वह अपने घर से फरार है।
दरऊ किच्छा निवासी अदीब पुत्र अकरम खान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आठ मई की रात साढ़े आठ बजे उसे रोक कर रिहान, शाहिद व पप्पू खान ने मारपीट की। इतना ही नहीं आरोपिताें ने घर में घुस कर मिट्टी खनन का काम करने के लिए एक लाख की मांग की और देने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने अदीब की तहरीर पर रिहान, शाहिद व पप्पू खान निवासी दरऊ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। दबंग बीडीसी पति पप्पू प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम उनकी तलाश में दबिश दे रही थी।
दबंग बीडीसी सदस्य अपने साथी के साथ पुलिस पर कार्रवाई पर नजर रखने के लिए कोतवाली पर नजर रखे हुए था। पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो पुलिस ने मंगलवार शाम घेराबंदी कर बीडीसी सदस्य के पति पप्पू खान पुत्र शिराज खान, रिहान पुत्र फिरासत खान निवासी ग्राम दरऊ को कोतवाली के पास से ही गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया। जहां कोर्ट के आदेश पर आरोपितों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
कांग्रेस नेता छुड़वाने के लिए लगाते रहे जोर
मिट्टी खनन में लगे लोगों को दरऊ के कांग्रेस नेताओं का भी संरक्षण प्राप्त है। पुलिस द्वारा बीडीसी सदस्य के पति के पकड़े जाने के बाद कांग्रेस नेता भी कोतवाली पहुंच गए और उन्होंने उसे छुड़वाने का भरपूर दवाब बनाया। जिससे वह घंटों कोतवाली में जमे रहे। लेकिन पुलिस ने रंगदारी के दोनों आरोपित को किसी सूरत में छोड़ने से इंकार कर दिया। प्रभारी निरीक्षक किच्छा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मिट्टी खनन के मामले में एक लाख की रंगदारी के मामले में दो आरोपितों को पुलिस ने मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया था। दोनों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। क्षेत्र का माहौल खराब करने वालों को किसी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।

