others
Tesla के CEO Elon Musk ने किया ट्वीट, अगर मैं रहस्यमय परिस्थितियों में मर गया तो………..
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने आज “रहस्यमय परिस्थितियों” में मौत के बारे में ट्वीट किया, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। इस ट्वीट को लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग एलन मस्क के ट्वीट को टैग करते हुए लिख रहे हैं कि अभी आपको दुनिया के लिए बहुत कुछ करना है। एलन मस्क का यह ट्वीट अब चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि, उनसे इस ट्वीट से यह साफ नहीं हो पा रहा है कि उनका इशारा किस ओर है।
एलन मस्क के ट्वीट ने पैदा की हलचल
आपको बता दें कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अभी कुछ दिनों पहले ही ट्विटर की पूरी हिस्सेदारी खरीदी थी, जिसके बाद वह ट्विटर के मालिक बन गए हैं। एलन मस्क की टेस्ला कंपनी दुनिया की सबसे बेहतरीन ऑटो-पायलेट इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी है। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क काफी समय से भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक कारों को उतारना चाहते हैं। इसके लिए वह बहुत पहले से भारत सरकार से टैक्स छूट की मांग कर रहे हैं। हालांकि, भारत सरकार द्वारा एलन मस्क की शर्तें न माने जाने पर भारत में टेस्ला की कार की बिक्री अभी सपना मात्र ही है। फिलहाल, एलन मस्क के इस रहस्यमय परिस्थितियों में मौत के ट्वीट ने काफी हलचल पैदा कर दी है।
आदर पूनावाला ने दी एलन मस्क को सलाह
बीते रविवार को एक बार फिर विश्व की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला को भारत आकर कार निर्माण करने का न्यौता मिला है। सीरम इंस्टीट्यूट के मालिक अदार पूनावाला ने टेस्ला को भारत आकर कार निर्माण करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा मस्क के लिए यह एक बेस्ट इन्वेस्टमेंट होगा। दरअसल, टेस्ला के मालिक एलन मस्क द्वारा ट्विटर की हिस्सेदारी खरीदे जाने पर टिप्पणी करते हुए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ आदर पूनावाला ने रविवार को एक ट्वीट में टेस्ला के मालिक एलन मस्क को टैग किया, जो अब काफी लाइक और रिट्वीट हो रहा है। इस ट्वीट में आदर पूनावाला ने एलन मस्क को टैग करते हुए लिखा है कि अगर आप की खरीदारी अभी खत्म नहीं हुई है, तो आप भारत आकर टेस्ला की कारों का निर्माण करें। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यह आपके द्वारा किया गया अब तक का सबसे अच्छा निवेश होगा।
भारत में क्यों नहीं आ पा रही टेस्ला ?
एलन मस्क काफी समय से भारत में विनिर्माण और व्यवसाय संचालन शुरू करना चाह रहे हैं। मस्क भारत सरकार पर बहुत समय पहले से दबाव बना रहे हैं कि उनकी कारों पर लगने वाले टैक्स में कुछ छूट दी जाए। वहीं सरकार ने टैक्स छूट में कोई भी रियायत करने से साफ इंकार कर दिया है। एलन मस्क ने पिछले साल अगस्त में यह कहते हुए चिंता जताई थी कि भारतीय आयात शुल्क दुनिया में किसी भी बड़े देश के मुकाबले सबसे अधिक है, जो ओईएम की योजना को प्रभावित कर रहा है और इसी कारण भारत में व्यवसाय शुरू करने में इतनी समस्याएं आ रही हैं। वहीं, सरकार का कहना है कि टेस्ला भारत आकर कार मैन्युफैक्चर करें, न कि दूसरे देश से लाकर भारत में बिक्री करे।

