उत्तराखण्ड
रामपुर रोड में हार्डवेयर कारोबारी से लूट का प्रयास
टीपीनगर चौकी क्षेत्र अपराध का गढ़ बनता जा रहा है। चोरी, मारपीट, नशा तस्करी यहां आम बात हो गई है। बीते दिनों रामपुर रोड निकट सरगम टाकिज से घर जा रहे हाईवेयर स्टोर कारोबारी से बाइक सवार दो युवकों ने आंख में मिर्च डालकर लूट का प्रयास किया गया। गनीमत रही कि कारोबारी ने हेलमेट पहना हुआ था, जिस कारण आरोपी उसके हाथ से दो लाख रुपये से भरा बैग नहीं लूट पाए। कारोबारी ने अपने पूर्व कर्मचारी पर शक जाहिर किया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार रामपुर रोड गली नंबर-7 निवासी हार्डवेयर कारोबारी सौरभ मित्तल रमेश मित्तल बीते 29 मार्च को रात साढ़े आठ बजे अपने स्टोर से घर जा रहे थे। उनके पास दुकान में दिनभर में हुई बिक्री के रूप में मिले करीब दो लाख रुपये से भरा बैग था। बीच रास्ते में दो युवकों ने उसकी स्कूटी के आगे अपनी बाइक लगा दी। जब तक वे कुछ समझ पाते आरोपियों ने उनकी ओर लाल मिर्च पाउडर फेंका। हेलमेट पहनने की वजह से मिर्च पाउडर उनकी आंखों में नहीं जा सका। इस बीच बदमाश उनसे रुपयों से भरा बैग छीनने लगे, लेकिन सफल नहीं हुए। कारोबारी के शोर मचाने पर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े तो आरोपी वहां से भाग निकले। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने हेलमेट पहना था, जिससे वह उन्हें पहचान नहीं पाए। लेकिन कद काठी से उसमें से एक युवक उनका पूर्व कर्मचारी लग रहा था, जो जनवरी में काम छोड़ चुका है। कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

