उत्तराखण्ड
ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर शिवमूर्ति के पास खाई में गिरा ट्रक, यूपी के चालक की मौत; दो अन्य घायल
देवप्रयाग: ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर शिवमूर्ति के समीप ट्रक खाई में जा गिरा, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ट्रक में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी बागी में भर्ती कराया गया है।
मंगलवार तड़के करीब चार बजे रुड़की से श्रीनगर ईंट लेकर जा रहा ट्रक देवप्रयाग से पांच किलोमीटर पहले अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया, जिससे चालक हसन अब्बास, निवासी शर्की सिरसी देहात, जिला संभल (उत्तर प्रदेश) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक परिचालक नौशाद एवं नईम दोनों निवासी जैनपुर झझेड़ी थाना मंगलौर (जिला हरिद्वार) गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक थाना देवप्रयाग देवराज शर्मा पुलिस कर्मियों व आपदा प्रबंधन टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को खाई से निकाल कर सीएचसी बागी देवप्रयाग में भर्ती कराया, जबकि मृतक चालक का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि संभवत: ट्रक का ब्रेक फेल होने से वह खाई में जा गिरा। जिस स्थान पर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, वहां पर सड़क काफी चौड़ी व बिना मोड़ की है। उन्होंने बताया कि ट्रक तड़के ईंट लेकर श्रीनगर की ओर जा रहा था।
बाइक को कार ने मारी टक्कर, तीन घायल
रुड़की: दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो महिलाएं समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। बेलकी मसाई गांव निवासी बिजेंद्र बाइक से भगवानपुर जा रहा था। बाइक पर बालदेयी और शशि भी बैठी थीं। जब यह लोग भगवानपुर के पास पहुंचे ही थे तो पीछे से आ रही एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी।

