राजनीति
सीएम योगी के मीडिया सलाहकार शलभमणि को मिला टिकट
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 91 और उम्मीदवारों की सूची शुक्रवार को जारी कर दी. पार्टी ने सीएम योगी के मीडिया सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी को देवरिया से टिकट दिया है, जबकि सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को इलाहाबाद पश्चिम से उतारा गया है. इसके अलावा अयोध्या से वेद प्रकाश गुप्ता, इलाहाबाद दक्षिण से नंद कुमार गुप्ता को टिकट दिया गया है.
बता दें शलभमणि त्रिपाठी पत्रकार रह चुके हैं. उन्होंने साल 2016 में बीजेपी ज्वाइन की थी. इसके बाद से ही वह बीजेपी संगठन में प्रदेश प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. उम्मीदवारों की इस सूची की जानकारी बीजेपी ने ट्वीट कर दी.
पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के लिए निम्नलिखित प्रत्याशियों के नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है.’ बीजेपी ने पांचवें चरण के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. इससे पहले 206 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो चुकी है.