others
गेहूं के खेतों में छिपे गुलदार के हमले में तीन घायल
बाघ के बाद अब गुलदार का आतंक हल्द्वानी के ग्रामीण इलाकों में बढ़ता जा रहा है। कई दिनों से आनंदपुर ग्रामसभा के गांवों में गुलदार नजर आ रहा था। सोमवार को वह धनपुरी गांव में गेहूं के खेतों में छिप गया। इसकी सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ गुलदार को रेस्क्यू करने का प्रयास किया। इस दौरान गुलदार के हमले में वन दरोगा, होमगार्ड सहित तीन लोग घायल हो गए।
सोमवार सुबह करीब 8 बजे धनपुरी गांव के लोगों को गुलदार गेहूं के खेतों में दिखा। यह खबर आग की तरह आसपास के गांवों में फैल गई। ग्रामीण मौके पर जुटने शुरू हो गए। वन विभाग की टीम भी पहुंच गई। खुद को घिरा देख गुलदार यहां से वहां भागने लगा। इस दौरान उसने तीन लोगों को घायल कर दिया। गुलदार को ट्रेक्यूलाइज करने के लिए खेतों में जेसीबी चला दी गई। वन विभाग के डॉक्टरों ने उसे ट्रेक्यूलाइज करने के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस दौरान गुलदार एक से दूसरे खेत में दौड़ता रहा, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल रहा। वहीं मौके पर वन विभाग की टीम के साथ पहुंची रेंजर तनुजा ने बताया कि गुलदार को रेस्क्यू करने के प्रयास जारी हैं।

