अर्थ
4 रुपये से ₹2,439 पर पहुंचा टाटा ग्रुप का ये शेयर, निवेशकों के 1 लाख को बना दिया ₹5.70 करोड़, क्या आपके पास है
रुपये से ₹2,439 पर पहुंचा टाटा ग्रुप का ये शेयर, निवेशकों के 1 लाख को बना दिया ₹5.70 करोड़, क्या आपके पास है
अगर आप में धैर्य है तो आप शेयर बाजार से करोड़पति भी बन सकते हैं। शेयर बाजार के निवेशकों के लिए, ‘खरीदें, होल्ड करें और भूल जाएं’ रणनीति का पालन करने के अलावा अमीर बनने का कोई शार्ट कट नहीं है। इसलिए किसी स्टॉक को लंबे समय तक रखने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि लंबी अवधि के लिए शेयरों में निवेश से उसके निवेशकों को भारी रिटर्न (stock return) मिल सकता है। टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन (Titan) के शेयर इसका जीता जागता उदाहरण हैं। 23 सालों में इस शेयर ने लगभग 57,000 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
टाइटन के शेयर पैटर्न हिस्ट्री (Titan share price)
टाटा ग्रुप का यह स्टॉक (Tata Group stock) 4.27 रुपये के स्तर (NSE पर 1 जनवरी 1999 को बंद कीमत) से बढ़कर 2,436.55 रुपये के स्तर (NSE पर 8 फरवरी 2022 की कीमत) हो गया है। यानी 23 साल की इस अवधि में टाइटन के स्टॉक ने करीबन 57,041.69 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले 10 साल में इस शेयर का रेट 210.15 रुपये (4 जून 2012 का बंद भाव) से बढ़कर 2,436.55 रुपये तक पहुंच गया। दौरान इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 1,059.6 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 10 फरवरी 2017 यानी 5 साल पहले टाइटन के शेयरों की कीमत एनएसई पर 432 रुपये की थी। आज के शेयर प्राइस के हिसाब से इस शेयर ने अपने निवेशकों को करीबन 464.80 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल पर नजर डालें तो यह स्टॉक 1541.70 रुपये (8 फरवरी 2021 की NSE की क्लोजिंग प्राइस) से बढ़कर 2,436.55 रुपये (8 फरवरी 2022) पर पहुंच गया है। इस अवधि में यह शेयर 58.26 प्रतिशत भागा है। हालांकि, साल-दर-साल के हिसाब से देखें तो टाइटन के स्टॉक्स में 3.32 प्रतिशत की गिरावट है। वहीं, एक महीने में यह स्टॉक 8.19 प्रतिशत गिरा है। हालांकि, आज टाइटन के शेयरों में 1.28 प्रतिशत की तेजी है।
रकम के हिसाब से समझें कितना हुआ फायदा?
टाइटन के शेयर प्राइस पैटर्न के मुताबिक, अगर एक निवेशक 23 साल पहले टाटा समूह के इस शेयर में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज ₹5.70 करोड़ रुपये हो जाता। अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 11.56 लाख रुपये हो गया होता। अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹5.64 लाख हो जाता। इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 1 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में निवेश किया होता और इस अवधि तक निवेश को बनाए रखता, तो उसका 1 लाख रुपये आज 1.58 लाख हो गया होता।
2,820 रुपये तक पहुंच सकता है शेयर
बता दें कि टाइटन शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala portfolio stock) का पसंदीदा स्टॉक्स में से एक है। टाइटन कंपनी (Titan company) के अक्टूबर-दिसंबर 2021 शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक झुनझुनवाला के पास 3,57,10,395 शेयर हैं जो 4.02 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। वहीं, उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 95,40,575 शेयर यानी 1.07 फीसदी हिस्सेदारी है। झुनझुनवाला दंपति की टाइटन में 5.09 फीसदी हिस्सेदारी है। जानकारों की मानें तो शॉर्ट टर्म में टाइटन का शेयर (Titan share target price) 2,500 रुपये तक जा सकता है। लॉन्ग टर्म में यह 2,820 रुपये तक पहुंच सकता है। आपको बता दें कि राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन के शेयर में 3 महीने में जबरदस्त कमाई की है। साभार हिंदुस्तान मीडिया।