अजब-गजब
विग और प्राइवेट पार्ट में छिपा रखा था 30 लाख का सोना, अधिकारी हैरान
सोने के तस्कर विदेशों से सोना लाने के बहुत ही अजीबोगरीब और हैरान कर देने वाले तरीके अपनाते हैं. इसके बाद भी वह कस्टम के अधिकारियों से बच नहीं पाते हैं. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने एक तस्कर को पकड़ा है. जिसके पास से 30 लाख रुपये से ज्यादा कीमत का सोना बरामद हुआ है. इस तस्कर से पास से अधिकारियों को 500 ग्राम से अधिक सोना मिला है.
विग और मलाशय में छिपाया था सोना
तस्कर अबू धाबी से भारत सोना लेकर आया था. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि तस्कर ने अपने विग और मलाशय के अंदर सोना छिपाकर रखा था. अधिकारियों ने तस्कर के पास से 630.45 ग्राम सोना बरामद किया है. इसकी कीमत 30.55 लाख रुपये बताई जा रही है. जब कस्टम अधिकारियों को यात्री के विग में सोना होने की बात पता चली तो वह हैरान रह गए. इसके बाद अधिकारियों ने तस्कर को हिरासत में ले लिया. न्यूज एजेंसी एएनआई ने शेयर किया वीडियो-
IGI एयरपोर्ट पर पकड़ा गया तस्कर
एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारियों ने बताया कि सोने को बरामद कर यात्री को हिरासत में लिया गया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि तस्कर को IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर पकड़ा गया. उसने अपने विग और मलाशय के अंदर 30.55 लाख रुपये का 630.45 ग्राम सोना छिपा रखा था. बता दें कि पिछले दिनों दो और गोल्ड तस्करों को पकड़ा गया था. इनके पास एक सोने का पेस्ट था.

