उत्तराखण्ड
राहुल की सजा पर रोक सत्य, धैर्य और धर्म की जीत: यशपाल आर्य
देहरादून। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा है कि राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट की जीत नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश तोड़ने का नहीं बल्कि जोड़ने का कार्य कर रहे हैँ और भाजपा उनकी लोकप्रियता से घबरा गई है।
यहां जारी एक बयान में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि तीन चीजें ज्यादा देर तक छुप नहीं सकतीं: सूर्य, चंद्रमा और सत्य”। श्री राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में सजा पर रोक लगाने का सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है। यह सत्य, धैर्य और धर्म की जीत है। न्याय की जीत हुई…. यह नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है।